प्रयागराज ब्यूरो ।फाफामऊ के गुरूकुल मांटेसरी स्कूल में आयोजित दो दिवसीय रीजनल स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2023 का आज रविवार को समापन हुआ। इस चैंपियनशिप में गुरुकुल मांटेसरी स्कूल का दबदबा रहा। ज्यादातर प्रतियोगितों में विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी और ट्रॉफी जीत लिया। दूसरे स्थान पर सरायइनायत झूंसी के सेंट्रल अकादमी और तीसरे स्थान पर न्याय नगर पब्लिक स्कूल झूंसी रहा। इसमें शामिल मेधावियों छात्र -छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1500 बच्चों ने की सहभागिता
स्पोर्ट्स फॉर एक्सीलेंस एवं स्टेयर्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल के करीब 1500 बच्चों की सहभागिता रही। दूसरे दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में कबड्डी, बैडमिंटन, 10 मीटर रायफल निशानेबाजी, मुक्केबाजी तथा मार्सल आर्ट्स में अंडर-19, अंडर-11, अंडर-12, अंडर-14 एवं अंडर 17 आयुवर्ग के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। इसमें विजेता टीम राज्य और राष्ट्र्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जिस पर लोग तालियां बजाते रहे। मुख्य अतिथि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी बच्चों की प्रस्तुति भाव विभोर हुए।
प्रतियोगिता का आयोजन जरूरी
उन्होंने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी मैं इन्हीं बच्चों की तरह एक प्रतिभागी के रूप में मैदान पर उतरता था। यहां आकर मुझे अपना वह दिन याद आ गया। स्कूल के चेयरमैन पूर्व डीआईजी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि बच्चों को खेलकूद में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन जरूरी हैं। विद्यालय के निदेशक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है। विशिष्ट अतिथि आरएएफ के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया। विद्यालय की प्रिंसिपल अमिता मिश्रा ने कहा कि यही बच्चे कल देश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर डॉ। वंदना सिंह, दिव्यांशु गर्ग, उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ। हरिप्रकाश यादव, मिथलेश कुमार मौर्य, समाजसेवी राजीव कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।