प्रयागराज (ब्यूरो)। वात्सल्य ग्रुप के बैनर तले सिविल लाइंस से निकाली गई साइकिल रैली में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, छात्राएं व युवाओं ने भाग लिया। रैली को डॉ। कीर्तिका अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जो पत्थर गिरजाघर से चल कर सुभाष चौक, आजाद पार्क होते हुए पुन पत्थर गिरजापर आकर समाप्त हुई। डॉ। कीर्तिका ने रैली के जरिए बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया।
गांव गांव जाकर किया जागरुक
आरके ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनन्स के तत्वाधान में आरके स्कूल आफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करछना के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर एवं गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक किया। उन्हें पालीथीन का उपयोग न करना, पर्यावरण का बचाव व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना, मिलावटी खाद्य पदार्थो से दूर रहना आदि के बारे में बताया गया। लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सूर्यकान्त सिंह, प्राचार्या केएच विक्टोरिया देवी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओ के बारे में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इस मौके पर टीचर मधु शर्मा, सुचिता मिश्रा, काजल जायसवाल, राजकरण यादव, एवं आरके स्कूल आफ नर्सिंग से मरियम सेफाली दास, रीता सिंह, रानू श्रीवास, आकांक्षा सिंह आदि उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य के प्रति किया सचेत

झण्डू इमामी ग्रुप द्वारा प्रतापगढ़ के स्थानीय होटल में स्वास्थ्य संगोष्ठी ज्ञान प्रवाह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य वक्ता विश्व आयुर्वेद मिशन के अध्यक्ष आयुर्वेद चिकित्सक प्रोफेसर जी एस तोमर रहे। उन्होंने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। कहा कि यह पृथ्वी हमारी माँ है और वह हमारे पालन पोषण के लिए यह सर्वदा तत्पर रहती है। उन्होंने वल्र्ड हेल्थ डे की थीम हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य को लेकर श्रोताओं को संबोधित किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी प्रतापगढ़ डॉ सरोज शंकर राम ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कामायनी उपाध्याय ने आयुर्वेद के फस्र्ट चिकित्सा पद्ध ति के रूप में अपनाने को कहा। कार्यक्रम में डॉ ब्रह्मानंद, डॉ शषेंन्द्र सिंह, डॉ आशीष त्रिपाठी, डॉ सुमिता, डॉ शिवानी आदि उपस्थित रहे।
मरीजों को बांटा पौष्टिक आहार
सीएमओ डॉ। नानक सरन की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राम स्वरूप द्वारा गोद लिए गए 50 टीबी के मरीजों को गुरुवार को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। एके तिवारी, जेई वाईपी तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक एके सैमसन मौजूद रहे। सीएमओ ने टीबी मरीजों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने और पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें और दवांए लेते रहें। जिला क्षय अधिकारी ने पौष्टिक आहार के उपयोग करने और पोषण पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि पोषण स्तर पर कम होने पर टीबी होने की संभावना बनी रहती है।