सांसदों से की मुलाकात, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

काला मास्क, काला रिबन पहनकर जताई नाराजगी

इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने डाक्टरों पर हो रहे हमले और आरोपों पर कड़ी नाराजगी जताई है। शुक्रवार को डाक्टरों ने सांसदों से मिलकर अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए सुरक्षा कानून बनाने की मांग की। एएमए के अध्यक्ष डा। एमके मदनानी ने कहा कि सरकार लोगों की जान बचाने के लिए लाकडाउन लगा दिया। लेकिन हमारे चिकित्सक साथी समर्पण भाव से स्वास्थ्य सेवाएं देते रहे और आगे भी देते रहेंगे। इस दौरान डाक्टरों पर हो रहे हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

कार्यस्थलों से किया प्रदर्शन

सचिव डॉ राजेश मौर्या और प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉक्टर सुजीत सिंह ने महासचिव डा जयेश एम लेले की बात को दोहराया। कहा कि पिछले दो सप्ताह में असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर चिकित्सकों पर हमले हो चुके हैं। इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। बताया कि हिंसा के खिलाफ देशभर में डाक्टरों ने काला बिल्ला, काले झंडे, काले मास्क व रिबन लगाकर अपने कार्यस्थलों से नाराजगी जताई।

सुरक्षा कानून बनाने की मांग

एएमए के पदाधिकारियों ने सांसद डा। रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर की सांसद केसरी देवी से मुलाकात अपनी बातों को रखा। कहा कि सरकार ऐसा कानून बनाए जिससे डाक्टर अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें। इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

चिकित्सकों ने उठाई मांगें

- स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को दी जाए सुरक्षा

-हेल्थ केयर प्रोफेशनल सुरक्षा अधिनियम में आइपीसी की धारा और आपराधिक गतिविधि संहिता शामिल करने की अपील

-सभी अस्पतालों की सुरक्षा के मानक बढ़ाने के साथ सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए

-चिकित्सकों पर हमले के मामले में सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो