प्रयागराज (ब्यूरो)उत्तर मध्य रेलवे के चिकित्सकों ने इनहाउस आपरेशन के जरिए बचत का नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां स्थित केंद्रीय चिकित्सालय के सर्जरी संबंधी विभागों (ऑर्थोपेडिक्स एवं जनरल सर्जरी) ने 1.67 करोड़ रुपये से अधिक की बचत की है। इसमें भी सबसे बड़ा योगदान डॉ एसएस नायक का है जिन्होंने 84 लाख से अधिक रुपयों की सेविंग की है। केन्द्रिय चिकित्सालय में इस दौरान 1800 से अधिक आपरेशन किये गये हैं।

आर्थोपेडिक के 72 मेजर आपरेशन
यह जानकारी शुक्रवार को एनसीआर की पीआर टीम की तरफ से शेयर की गयी है। बताया गया है कि जीएम सतीश कुमार के निर्देशन और प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत एवं चिकित्सा निदेशक डॉ एसके हाण्डू के मार्गदर्शन में यह कीर्तिमान बना है। शेयर की गयी डिटेल के अनुसार ऑर्थोपेडिक्स विभाग में कुल 900 आपरेशन किये गये जिसमें 72 मेजर एंव 17 स्पेशल ऑपरेशन शामिल हैं। यह रिकार्ड वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस नायक द्वारा स्थापित किया गया। यह आज तक उत्तर मध्य रेलवे में किसी एक ऑर्थोपैडिक सर्जन के द्वारा किसी भी एक वित्तीय वर्ष मे किये गये ऑपरेशनों का रिकार्ड है।

डॉ संजय दूसरे स्थान पर
इस डयूरेशन में 932 आपरेशन जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट में हुए। ये ऑपरेशन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार द्वारा किए गए। इसके माध्यम से फाइनेंशियल इयर 22-23 में कुल 78,81,950 (सीजीएसएस रेट पर) की केवल मेजऱ और स्पेशल सर्जरी की गयी। इसमें माइनर सर्जरी का मूल्य शामिल नहीं है। वित्तीय वर्ष में 4,20,446 रुपये की नॉन रेलवे मरीजो की भी सर्जरी की गयी। इस तरह रेलवे का 83,02,396 का राजस्व बचत हुआ। इससे ना केवल इस प्रकार वर्ष में, कुल 16,728,229 रुपये की बचत हुई बल्कि रेलवे चिकित्सालय के लाभार्थियों को भी जटिल ऑपरेशनों की सुविधा मिल सकी। यह कीर्तिमान स्थापित करने मे एनेंस्थिस्ट डॉ आलोक कुमार यादव, डॉ प्रीती, डॉ उसैद तथा ओटी मैट्रन रूथ सिंह, मंजू सोनकर एवं समस्त ओटी टीम के सम्पूर्ण समर्पण के कारण यह सम्भव हो सका।

11314
मरीज ओपीडी में देखे गये एक साल में
6547
पुरुष पहुंचे थे इलाज के लिए ओपीडी में
4767
रही ओपीडी में पहुंची महिलाओं की संख्या
932
आपरेशन अस्पताल के सामान्य सर्जरी विभाग में हुए
346
मेजर आपरेशन को डील किया डॉक्टर्स ने
10
स्पेशल ऑपरेशन भी किये गये इस दौरान

----