प्रयागराज ब्यूरो । में संगीता की मां द्वारा डॉक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसने पुलिस को बताया है कि वह बेटी संगीता की शादी कुछ वर्ष पूर्व तय कर दी थी। उस वक्त डॉक्टर द्वारा संगीता की शादी करने से रोका गया था। कहा था कि वह संगीता की शादी का पूरा खर्च उठाएंगे। उसकी बात को नजरंदाज करते हुए परिवार के द्वारा लखनऊ में एक लड़के से संगीता की शादी कर दी गई। शादी के कुछ महीने बाद संगीता पति को छोड़कर वापस आ गई थी। तब से आज तक वह डॉ। दीपेंदु मित्रा के रामबाग चौराहे के पास देवड़ा सदन में बने फ्लैट में रह रही थी। यह बात मालूम चलने के बाद परिवार उससे दूरी बना लिया था। मगर, घर वालों को यह अच्छी तरह मालूम था कि बेटी संगीता डॉक्टर के फ्लैट में रह रही थी। तहरीर देने वाली धूमनगंज नीवां निवासी मां बिटोला देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को डॉक्टर के फ्लैट में बॉडी मिलने की खबर मिली तो वह स्तब्ध रह गई। कहा है कि उसे शक है कि संगीता की हत्या डॉक्टर के जरिए की गई होगी। इसी शक के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा डॉक्टर दीपेंदु मित्रा निवासी प्रीतमनगर धूमनगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब उसकी गिरफ्तारी के पहले संगीता मर्डर केस में डॉक्टर के कनेक्शन का साक्ष्य व सुबूत तलाशने में जुट गई है। रविवार को एसटीएफ व कोतवाली एवं अन्य टीमें रामबाग स्थित डॉक्टर के फ्लैट और वहां लेग सीसीटीवी कैमरों से लेकर पब्लिक से भी पूछताछ में जुटी रही।

सीओ शाहगंज करेंगे केस की विवेचना
मौत के घाट उतारी गई संगीता की मां बिटोला शुक्रवार को जानकारी होने के बाद एसआरएन चौकी पहुंची थी। वह प्रकरण में शुरू से ही तहरीर देने को तैयार नहीं थी। कहना था कि जब कोई मतलब ही नहीं तो वे उसकी मौत के मामले में तहरीर क्यों दे। पोस्टमार्टम में संगीता की मौत गला घोटने से साबित होने के बाद मामला हत्या का साबित हो गया। इसके पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर की तलाश में जुट गई। तहरीर के अभाव में शनिवार को रात 11 बजे तक मुकदमा नहीं लिखा था। पुलिस उसकी मां को थाने पर बुलाकर तहरीर देने का दबाव बनाती रही। देर रात करीब बारह बजे तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। केस की विवेचना सीओ शाहगंज ही करेंगे। क्योंकि दर्ज मुकदमें एससीएसटी एक्ट की भी धारा लगाई गई है।


प्राप्त तहरीर में मृतका की मां द्वारा डॉक्टर पर हत्या का शक जताया गया है। इसी तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है। कोई साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की जाएगी। प्रकरण में हर बिन्दु पर गहनता से जांच की जा रही है।
सत्येंद्र प्रसाद तिवारी, सीओ शाहगंज