प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कंजक्टवाइटिस के बाद वायरल फीवर तेजी से पैर पसारने लगा है। लगातार इसके मरीज बढ़ रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि लंबे समय से बुखार बना है तो लापरवाही मत बरतें। गूगल पर बीमारी लिखकर दवा सर्च न करें तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। क्योंकि, इस सीजन में डेंगू होने के भी चांसेज बढ़ रहे हैं। अब तक बीस मरीज सामने आ चुके हैं। इनका इलाज चल रहा है। यह मरीज शहर के अलग अलग एरिया में पाए गए हैं।

अचानक आता है फीवर
अभी तक लोगों में कंजक्टवाइटिस यानी आई फ्लू का खौफ बना था। धीरे धीरे इसका ग्राफ कम हो रहा है और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसका कारण मौसम में बदलाव है। कभी धूप तो कभी बारिश की वजह से वायरस और बैक्टीरिया तेजी से पनप रहे हैं। पलक झपकते ही लोगों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। जिसके बाद अचानक फीवर आने लगता है।

बुखार न उतरे तो हो जाएं सतर्क
डॉक्टर्स का कहना है कि अगर दो से तीन दिन बाद भी बुखार कम न हो तो सतर्क हो जाना चाहिए। तत्काल डॉक्टर को दिखाकर इसका इलाज कराना जरूरी है। ऐसे मरीजों की पैथोलाजी में एनएसवन, आईबीएम और आईबीबी जांच कराई जा रही है। इसमें पाजिटिव आने के बाद मरीज का डेंगू का इलाज शुरू करा दिया जाता है। फिर इनका ब्लड सैंपल एलाइजा जांच के लिए मेडिकल कॉलेज की लैब में भेजा जाता है।

अब तक मिले बीस मरीज
इस सीजन में डेंगू के बीस मरीज सामने आ चुके हैं।
इनमें से सात कंफर्म हैं और पांच मरीजों का एडे्रस गलत लिखवाया हुआ है।
इनको स्वास्थ्य विभाग ट्रेस कर रहा है। इसके अलावा जिला मलेरिया अधिकारी का कहना है कि आठ मरीज दूसरे जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने यहां पर जांच कराई है।
इनका डाटा इनके जिले को ट्रांसफर किया जा रहा है।
तेलियरगंज से लेकर गोङ्क्षवदपुर और आसपास इलाकों में, रसूलाबाद, राजापुर के कछारी इलाकों, धूमनगंज व करेली में भी डेंगू ने पांव पसार लिए हैं।

इन पर ध्यान देना जरूरी
धूप से आकर तत्काल ठंडा पानी मत पिएं।
पसीना सूख जाने तक एसी ऑन मत करें।
सिर को ठंडे पानी से मत धोएं।
बाजार की खानपान की चीजों से दूरी बनाएं।
तेज बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह लें।
सोते समय मच्छरदानी का यूज करें।
घर में या आसपास कहीं भी पानी एकत्र न होने दें।
घर के भीतर साफ सफाई का पूरा ध्यान दें।
सुबह-शाम पूरे बदन के कपड़े पहनें।

ओपीडी में फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों से अपील है कि वह इसे नजर अंदाज मत करें। जरूरत पडऩे पर मरीजों की डेंगू की जांच भी कराई जाती है। अधिकतर मरीज मौसम में बदलाव की वजह से वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं।
डॉ। मंसूर बेली अस्पताल प्रयागराज

जो भी मरीज चिंहित हुए हैं उनमें प्रयागराज के केवल 12 डेंगू मरीज हैं। आठ मरीज दूसरे जिलों के हैं और यहां आकर उन्होंने जांच और इलाज कराया है। सात मरीजों का फोन नंबर और पता गलत है। इनको ट्रेस किया जा रहा है।
आनंद सिंह जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज