प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वक्त कीमती है बर्बाद न करें। गुजरा हुआ वक्त वापस नहीं आता। सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दें। बेकार की बातों में खुद को बर्बाद ना करें। यह बातें फिल्मी एक्टर नसीरुद्दीन शाह के भाई एवं पूर्व वीसी ले। जनरल जमीरुद्दीन शाह अलीगढ़ विवि। ने बतौर चीफ गेस्ट मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल में अन्त:वासियों को संबोधित करते हुए कहीं।

खत्म होनी चाहिए दहेज प्रथा
उन्होंने दहेज को समाज की एक बुराई बताते हुए कहा कि यह कुप्रथा खत्म होनी चाहिए। दहेज के बजाए यह पैसा पढ़ाई-लिखाई में खर्च करें। इससे देश की तरक्की बाधित होती है। इसके पूर्व हॉस्टल के प्रेसिडेंट ब्रिगेडियर सैय्यद अहमद अली चीफ गेस्ट का स्वागत किया। सेक्रेटरी इकराम अहमद, वार्डन जफरुल्लाह अन्सारी, ट्रस्टी डा। सलमान हाशमी तथा हास्टल अधीक्षक डा। इरफान अहमद खान और हॉस्टल अन्त:वासी मौजूद रहे। अंत में हास्टल मेस में अन्त:वासियों के साथ लंच किया और छात्रों से कहा कि हॉस्टल को घर की तरह रखरखाव तथा साफ सफाई में हिससा लें।

रवीन्द्र फिर चुने गए राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य
राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर रवीन्द्र कुशवाहा को मेम्बर चुना है। विगत वर्षों में कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा प्रयागराज में कला के प्रचार प्रसार हेतु राज्य ललित कला अकादमी की एक क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी, राष्ट्रीय चित्रकार शिविर, ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला एवं कला-प्रदर्शनियां आयोजित कर चुके हैं। रवीन्द्र कुशवाहा जो एक कवि भी हैं उन्होंने कला एवं काव्य की पुस्तकें भी लिखीं हैं। कला जगत में रवीन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। मेंबर बनाए जाने पर लोगों ने जमकर बधाइयां दीं। रवीन्द्र कुशवाहा मेंबर बनाए जाने पर अकादमी और उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है।