प्रयागराज ब्यूरो । डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में होली पर्व के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में आकस्मिक सेवाओं को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है। अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित रखने, एम्बुलेंस को क्रियाशील रखने के निर्देश दिए है। कहा कि होली पर्व के दृष्टिगत जहां पर भी जुलूस इत्यादि आयोजन हो, वहां पर आवश्यकतानुसार एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। डीएम ने जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए हण्डिया, कोरांव के प्रभारी चिकित्साधिकारी को योजना की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दिये है।

तमाम योजनाओं की प्रगति मिली धीमी

प्रथम संदर्भन इकाई की प्रगति की समीक्षा करते हुए जसरा की प्रगति को ठीक किए जाने के निर्देश दिये। डीएम ने जेएसवाई लाभार्थिंयों के आनगोइंग भुगतान की प्रगति की समीक्षा, पीएमएसएमए की प्रगति की समीक्षा में प्रभारी चिकित्साधिकारी सोरांव से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने पोर्टल पर प्रसव की समीक्षा, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण की समीक्षा करते हुए प्रगति ठीक किये जाने के निर्देश दिया है। इसी प्रकार प्रभारी चिकित्साधिकारी धनूपुर, सैदाबाद, चाका, करछना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कीडगंज,

सुल्तानपुरघोष, बघाड़ा, करैलाबाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी ने स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। रूटीन इम्लाइजेशन में सैदाबाद, मेजा, हण्डिया की प्रगति खराब पाये जाने पर वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक करने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण कर इसका अनुश्रवण करते रहने के लिए निर्देशित किया है। बैठक में सीएमओ आशु पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, अपर चिकित्साधिकारीगण, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, उप चिकित्साधिकारीगण सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।