प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम संजय कुमार खत्री ने शनिवार को तीन चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। मंत्रा ऐप पर फीडिंग के क्रियान्वयन में लापरवाही के चलते यह कदम उठाया गया है। इस दौरान उन्होंने दरियाबाद, करेलाबाग और भोला का पुरवा चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश देकर नाराजगी भी जताई। उन्होंने बैठक में जेएसवाई, प्रथम संदर्भन इकाई, जेसवाई लाभार्थियों के भुगतान, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव संबंधी फीडंग, ई कवच, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान सहित तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

शत प्रतिशत भुगतान के निर्देश

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए डीएम ने प्रसूताओं को मिलने वाले इंसेंटिव का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आशाओं का भी भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने हेतु कहा है। डीएम ने अभियान चलाकर वीसीजी, मिजल्स रूबेला टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ड्यू लिस्ट अपडेट रखने एवं ड्यू लिस्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टलों पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

कार्यों की मानीटरिंग जरूरी

डीएम ने वेल्नेससेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने व प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की लगातार मानीटरिंग करते रहने का निर्देश दिया है। डीएम ने सभी चिकित्साधिकारियों को चिकित्सालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण रूप से सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों को बिजली एवं मेडिकल उपकरण तथा साफ-सफाई के कार्यों की जांच करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों को चेक करते हुए खराब उपकरणों को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक करने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण कर इसका अनुश्रवण करते रहने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आशु पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।

नवीनीकरण नही होने पर तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद

वहीं शनिवार को डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समयसीमा के अंदर नवीनीकरण के लिए आवेदन प्राप्त न होने के कारण 3 अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन बंद कर उनका पंजीकरण समाप्त करने का निर्णय लिया गया। समिति द्वारा नये प्राप्त 26 अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों के आवेदनों को परीक्षोपरान्त पंजीकृत करने की संस्तुति प्रदान की गयी। इसके साथ ही 11 पुराने सेंटरों के नवीनीकरण की संस्तुति प्रदान की गयी। इसके साथ ही बैठक में 4 सेंटरों के स्थान परिवर्तन की अनुमति भी प्रदान की गयी।