प्रयागराज (ब्यूरो)। डीएम ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि जो बकाया है, उसे तत्काल जमा करना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग विद्युत बिलों का बकाया वसूली न कर पाने पर फाफामऊ, नैनी, कौडि़हार-2 एवं रहीमाबाद के अधिशाषी अभियंता से स्पष्टीकरण तलब की है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए किसान सम्मान निधि एवं फसल बीमा योजना में कितने आवेदन के सापेक्ष कितना भुगतान किया गया। जिलाधिकारी ने गोवंश संरक्षण की समीक्षा करते हुए जनपद के 46 गोवंश आश्रय स्थल, जिसमें 100 या 100 से अधिक गोवंश है, उनकों को उनकी सहमति पर खनिज के पट्टा धारकों को गोद दे दिया है।
गोल्डन का लक्ष्य करें पूरा
चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए आयुष्मान कार्ड एवं गोल्डेन कार्ड लक्ष्य के सापेक्ष जो कम है, उसे पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। हैण्डपम्प रिबोर की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जो कमियां है, उसे दुरूस्त करायें। मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कड़ी नाराजगी व्यक्त की.उन्होंने ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की शिकायत आ रही है, तो डीपीआरओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये तथा जहां पर भी कमिया मिलती है, वहां के सफाई कर्मचारी के साथ-साथ एडीओ पंचायत पर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।