प्रयागराज (ब्यूरो)। इस मुहिम से जुड़कर सैंकड़ों ने अपने-अपने क्षेत्र की खस्ता-हाल सड़कों की तस्वीरें शेयर की है। मंगलवार को प्रीतम नगर कालोनी श्रीराम स्वीट हाउस समीप रहने वाले नमित ने खस्ता-हाल सड़कों की तस्वीर शेयर की। उन्होंने बताया कि पश्चिम दिशा से ज्ञान हलवाई के बीच की सड़क दो हजार सन् में बनी थी। जिसके बाद सड़क की दोबारा रिपेयरिंग नहीं गई। सड़क की स्थिति बहुत खराब हो गई है। म्योराबाद क्षेत्र में रहने वाले योगेन्द्र कुमार पांडेय ने तस्वीर भेजकर बताया कि मोहक हॉस्पिटल के पास वाली ढाल में गली है। वहां पांच साल से अधिक सड़क टूटी पड़ी है। जबकि यह गली बनने का आदेश हो चुका है। सभासद निवेदन करने के बाद भी सड़क नहीं बनी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कालिंदीपुरम नियर महर्षि विद्या मंदिर स्कूल सुगम विहार कॉलोनी के पास तमाम गली टूटी-फूटी पड़ी है। हल्की सी बारिश में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। पार्षद अखिलेश सिंह इस ओर ध्यान तक नहीं देते हैं। यह बात इसी क्षेत्र में रहने वाले प्रशांत का था। बेली गांव के रहने वाले जाबिर रजा ने अपने क्षेत्र की तस्वीरें भेजकर बताया कि लगभग पांच वर्ष से सड़क खस्ता-हालत में है। जिम्मेदार लोग देखने तक नहीं आते है। ऐसे ही तमाम तस्वीरें शहर से लेकर यमुनापार और गंगापार क्षेत्रों से लोगों ने भेजा है।
विधायक तक क्षेत्र की है खराब सड़क
साकेत नगर कॉलोनी में रहने वाले संदीप जायसवाल ने अपने क्षेत्र की सड़कों की तस्वीर भेजकर बताया कि पूर्व विधायक लाल बहादुर का घर है। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। बारिश के समय दो पहिया वाहन स्लिप करता है। कोई इस ओर ध्यान देने वाला तक नहीं है। यह क्षेत्र मौजूदा विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह का है।
फूलपुर तक क्षेत्र से लोगों ने भेजी तस्वीर
शुभम केशरवानी ने तस्वीर भेजकर बताया कि साहसों फूलपुर क्षेत्र की सड़के बिल्कुल खराब हो चुकी है। हर दस कदम पर अब बड़ा गढ्डा मिल जाये कोई नहीं जानता है। इस गढ्डे के चलते गाडिय़ों के शॉकर व सस्पेंशन तक जल्दी खराब हो जाते है। जसरा ब्लाक अंतर्गत मझियारि कला पोस्ट खेरहट खुर्द तहसील बारा से राहुल सिंह बघेल ने तस्वीर भेजकर बताया कि चालीस साल से सड़क की टूटी-फूटी हालत में पड़ी है। कोई इस ओर देखने वाला नहीं है।