प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज। डीएम नवनीत सिंह चहल ने गरुवार को किसानों की समस्याओं की सुनवाई की। किसान यूनियन के पदाधिकारियों व किसानों के साथ बैठक की। बैठक में किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा चकबंदी से संबंधित, आवारा पशुओं कही समस्या से निजात दिलाए जाने, धारा 24 के अंतर्गत दाखिल मुकदमों के शीघ्र निस्तारण, कीटनाशक, खाद व बीज वितरण को सहकारी समितियों के माध्यम से बुआई के समय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाने, नहरों में सिल्ट की सफाई व पानी की आपूर्ति, आवास विकास योजना में भूमि अधिग्रहण, टोल प्लाजा पर कृषि वाहनों को छूट देने, ट्राली के पीछे रिफ्लेक्टर व लाइट लगाए जाने, सहकारी समितियों में सचिव की नियुक्ति, गरीब किसानों को मुफ्त बिजली देने, खराब ट्रांसफारमरों को ठीक कराने, कोल्ड स्टोरेज में मनमानी किराया कम करवाने, खतौनी अंश निर्धारण हेतु गांव में कैम्प लगाए जाने, गंगा एक्सप्रेस वे में तोड़े गए प्राथमिक विद्यालय को दोबारा बनाने की मांग की गई।
डीएम ने किसान यूनियन की मांगों के निस्तारण के लिए निर्देश देते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाएगा। डीएम ने आश्वासन दिया कि सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने के लिए कहा जाएगा। उप निदेशक कृषि ने कहा कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस आयोजित किया जाता है। जिसमें किसानों की समस्या का समाधान किया जाता है। बैठक में किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे, जिलाध्यक्ष सनी शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश मौर्या, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी समेत कई अफसर मौजूद रहे।
- # D