प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डीएम नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में कर-करेत्तर राजस्व प्राप्तियों/उपलब्धियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डीएम ने वाणिज्यकर, स्टॉम्प एवं रजिस्टेऊशन, आबकारी, परिवहन, नगर निकाय, विद्युत विभाग, खनन विभाग, मण्डी परिषद सहित अन्य सम्बंधित विभागों की राजस्व प्राप्तियों/उपलब्धियों एवं प्रवर्तन कार्यवाही की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। वाणिज्यकर की समीक्षा करते हुए क्रमिक लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम पाये जाने पर खण्ड-1 एवं खण्ड-6 से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

प्राथमिकता पर खनन की हो वसूली
नगर निकाय की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर अधिशाषी अधिकारी फूलपुर, मऊआइमा, सिरसा, शंकरगढ़ से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। खनन विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने खनन विभाग के अधिकारियों को आरसी वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि खनन की वसूली प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत निर्माण कार्यों में कोई लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लैण्ड एक्यूशन के बारे में जानकारी ली कि कितना भुगतान हुआ है तथा किया जायेगा, कितना बाकी है, की जानकारी लेते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पेंडेंसी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्ट्रक्चर के भुगतान में विलम्ब नहीं होना चाहिए।

अधिकारियों की ली क्लास
डीएम ने वाणिज्यकर विभाग, आबकारी, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही में तेजी लाये जाने के साथ-साथ आरसी वसूली में भी प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। नगर पंचायत की समीक्षा करते हुए सभी अधिशाषी अधिकारियों को लक्ष्य निर्धारित कर वसूली का निर्देश दिया है। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को बकायेदारों से वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिए है। मण्डी समितियों के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने मण्डी सचिवों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर डीएम वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, अपर डीएम नगर मदन कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।