सपेरा बस्ती में लगी डीएम की चौपाल, हर घर में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश
बदलते समय के साथ जरूरतें भी बदली हैं। पुश्तैनी काम से परिवार का गुजारा संभव नहीं है तो रोजगार के नए रास्ते तलाशें। प्रशासन आपकी हर संभव मदद करेगा। बुधवार को बारा तहसील दिवस के उपरान्त कपारी स्थित सपेरा बस्ती पहुंचे डीएम ने यहां के लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस बस्ती में चार सौ परिवार रहते हैं।
आर्थिक तंगी में रहते हैं हमेशा
उन लोगों ने बताया कि वे जंगल से सांपों को पकड़ते हैं। जगह जगह सांपों को दिखाते हैं परन्तु इससे उनकी जीविका नहीं चल पाती है और वे हमेशा आर्थिक तंगी में रहते हैं। सपेरों ने बताया कि वे एक माह बाद पकड़े गये सांपों को जंगल में छोड़ देते हैं। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिये कि वे स्वयं सहायता समूह बनवाकर इन्हें रोजगार मुहैया करायें। सपेरों ने बताया कि वे खच्चर पालते हैं और शादी ब्याह में बैण्ड बजाने का भी कार्य करते हैं। इस पर डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि वे सरकारी मदद कर खच्चर पालन तथा बैण्ड के कार्य को विकसित करायें ताकि इनको अपना रोजगार मिल सके। डीएम ने उनके मुखिया से कहा कि वे अपने बच्चों को पढ़ायें और अच्छी शिक्षा दें ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना विकास कर सकें। डीएम ने आर्थिक तथा आवासीय स्थिति के दृष्टिगत सभी पात्र सपेरों को समाजवादी पेंशन तथा लोहिया आवास देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि पूर्व में 37 लोगों को लोहिया आवास तथा 21 को समाजवादी पेंशन मिल रही है। जिलाधिकारी ने सपेरा बस्ती में बिजली कनेक्शन देने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता को दिया तथा यहां सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाने का निर्देश दिये।