शिकायतों की समीक्षा की, निस्तारण और पेंडिंग मामलों के बारे में पूछा
ALLAHABAD: शहर के थानों में क्या चल रहा है? यह जानने के लिए डीएम सुहास एलवाई शनिवार को थानों पर बाइक से पहुंच गए। मौके पर शिकायतों के निस्तारण की प्रगति चेक की। वे सबसे पहले कीडगंज थाने पहुंचे और जमीन से जुडी शिकायतों की जानकारी ली।
मौके पर पूछा रूट प्लान
उन्होंने थानों पर कर्मचारियों की संख्या की जानकारी के साथ बीट रजिस्टर चेक किया। इसके बाद असलहा, कारतूस आदि का निरीक्षण किया। कुंभ मेला के दृष्टिगत रूट चार्ट की जानकारी ली। इसके बाद बलुआघाट पर नाव से आने जाने वाले श्रद्धालुओं का हालचाल लिया। मुट्टीगंज, अतरसुईया, कोतवाली आदि थानों के निरीक्षण के दौरान जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित करने को कहा।