डिप्टी सीएम की उपस्थिति में जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाए अध्यक्ष
डिप्टी सीएम ने कहा सबका साथ सब का विकास के मंत्र पर सरकार कर रही काम
PRAYAGRAJ: जिला पंचायत के सभागार में सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। डीएम संजय खत्री द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। वीके सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास के मुद्दे पर बात की। भरोसा दिलाते हुए ग्रामीण इलाकों में विकास की पहिया को गति देने का वादा किए।
नेताओं ने अध्यक्ष को दी बधाई
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास ही केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है। विकास का जो महाभियान केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चला रही है वह आगे भी चलती रहेगी। सब का साथ और सब का विकास के सिद्धांत को लेकर सरकार विकास के कार्यो में जुटी है। कानून व्यवस्था में सुधार होने की बात करते हुए उन्होंने जिले के पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की तारीफ की।
नए अध्यक्ष के साथ विकास की उम्मीद
डिप्टी सीएम ने कहा कि रिंग रोड बनाने, गंगा जी पर सिक्स लेन पुल निर्माण और चौफटका से फ्लाईओवर, रामवनगम मार्ग सहित तमाम विकास के कार्य गति पर हैं। उम्मीद जताते हुए बोले कि डॉ। वीके सिंह सभी को साथ व विश्वास में लेकर तेजी के साथ विकास कार्य का काम करेंगे। सांसद केसरी देवी पटेल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह आदि ने वीके सिंह को बधाई दी। इस मौके पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद भदोही रमेश बिन्द, विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल, बारा विधायक अजय भारतीय, मेजा विधायक नीलम करवरिया सहित तमाम भाजपा नेता व कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे।