प्रयागराज (ब्यूरो)। पहले फेज में लगेंगे पांच हजार पौधे

पहले फेज में पीडीए पांच हजार और दूसरे फेज में तीन हजार पौधे रोपेगा। यह सभी पौधे कम पानी में पनपने वाले हैं और यह घरों या बगीचों में साज सज्जा के लिए लगाए जाते हैं। इन स्टाइलिश प्रजाति के पौधों को शहर की तमाम सड़कों के डिवाइडर और रोड पटरी पर लगाने की तैयारी चल रही है। जिससे स्मार्ट सिटी प्रयागराज की सड़कों को संवारा जा सके। इससे हरियाली में इजाफ ा होगा और शहर की खूबसूरती में भी चार चांद लगेंगे। इस तरह से कुल मिलाकर आठ हजार पौधे रोपे जाने हैं। पीडीए का कहना है कि बारिश जल्द होने वाली है और इसके साथ पौधों को लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। भविष्य में अन्य सड़कों का भी चयन किया जा सकता है।

इन सड़कों पर होगा पौधरोपण

बालसन, धोबीघाट, राणाप्रताप चौराहा, मेडिकल चौराहा, संगम पेट्रोल पंप, ट्रैफिक चौराहा और कचेहरी के आई लैंड, धोबीघाट से मदन मोहन मालवीय चौराहा, पन्नालाल रोड क्रासिंग, एमजी मार्ग की रोड पटरी, मेडिकल चौराहा से तुलसीदास प्रतिमा चौराहा, सीएमपी डिग्री कॉलेज चौराहा के साइड पटरी, महाराणा प्रताप चौराहे से ट्रैफिक चौराहा तक, धोबीघाट से महाराणा प्रताप चोराहा तक, विवेकानंद चौराहा से एकलव्य चौराहा तक साइड पटरी, लोहिया रोड डिवाइडर, एल्ग्नि रोड पटरी, स्टेनली रोड से कचेहरी सड़क पटरी, एएनझा प्रतिमा चौराहा से मजार रोड डिवाइडर, त्रिवेणीपुरम गेट के सामने स्थित पटरी, शास्त्री ब्रिज से अंदावा चौराहा तक सड़क पटरी।

इन पौधों का होगा रोपण

- विस्मार्किया पाम, वाशिंगटोनिया फिलपिया, फोक्स्टल पाम, जकरेंडा, अमल तास, प्लूमेरिया रुब्रा, गोल्ड मोहर, इक्जोरा, कचनार, सिसिल पीनिया, अशोक पेंडुला, मौलश्री, कदंब, पाकड़, आमला, टिकोमा गेारी चोरी, कोलेंड्रो।

जिन सड़कों का चयन किया गया है वहां पर पौधे लगाने का काम शुरू होने जा रहा है। यह पौधे सड़कों की शोभा बढ़ाने के साथ पानी भी कम लगेगा। भविष्य में अन्य सड़कों का भी चुनाव किया जा सकता है।

अजीत कुमार सिंह, सचिव, पीडीए