प्रयागराज (ब्यूरो)। ट्रैफिक पुलिस के आला अफसरों ने रूट डावर्जन का चार्ट तैयार कर लिया है। वाराणसी रूट पर चलने वाली बसें फाफामऊ से होकर सहसों हाईवे से जीटी रोड कछवा से वाराणसी जाएगी। वहीं गोरखपुर रूट की बसें फाफामऊ से होकर बादशाहपुर तक गोरखपुर जाएगी। ऐसे में वाराणसी रूट की 25 किलोमीटर और गोरखपुर रूट का सात किलोमीटर की दूरी बढ़ जाएगी। यात्रियों के जेब पर भार बढऩे के साथ समय भी अधिक लगेगा। एआरएम सीबी राम वर्मा बताते है कि वाराणसी की दूरी 25 किलोमीटर तक बढ़ रही है। जिसके लिए 31 रुपये अधिक किराया वसूला जाएगा। गोरखपुर रूट की सात किलोमीटर की दूरी बढऩे पर नौ रुपये अधिक किराया वसूला जाएगा।
कभी भी लागू हो सकता है डायवर्जन
ट्रैफिक इंस्पेक्टर अतिम कुमार बताते है कि अभी कांवड़ यात्रा वालों की भीड़ नहीं है। जैसे ही भीड़ बढ़ती है तो डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। यह रोड पर निकलने वालों की भीड़ पर निर्भर करता है। माना जा रहा है कि शनिवार शाम से भीड़ बढऩा शुरू हो जाएगा। वन वे सिस्टम लागू रहेगा। सिर्फ हल्के वाहनों का आवागमन रहेगा। बाकि सब प्रतिबंधित रहेगा।
एक रुपये पांच पैसे प्रति किमी के हिसाब से चार्ज किया जाता है। जिस रूट पर टोल टैक्स आ जाता है तो छह रुपये और जोड़ दिया जाता है। उस हिसाब से वाराणसी का 31 रुपये और नौ रुपये गोरखपुर रूट का किराया बढ़ेगा।
सीबीराम वर्मा
एआरएम सिविल लाइंस डिपो
----------------------
निर्धारित यूनिफार्म में रहेंगे गोताखोर
डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लेकर किया निरीक्षण
सावन मास में घाटों पर तैनात गोताखोर एक यूनिफार्म में रहेंगे। जिससे उनकी पहचान की जा सके। यह बात डीएम संजय कुमार खत्री ने कही। वह गुरुवार को एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय के साथ कावंड यात्रा के मार्गों के भ्रमण पर निकले थे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं कावंड़ यात्रा से सम्बंधित व्यवस्थाओं के बारे में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
घाट की सफाई पर डाली नजर
डीएम ने दशाश्वमेघ घाट की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर नजर डाली। साथ ही वहां पर जनरेटर रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने गोताखोरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि सभी गोताखोर एक निर्धारित यूनिफार्म में रहे, जिससे कि उनकी पहचान किया जा सके। मोबाइल टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम आदि की के बारे में जानकारी ली तथा उसको दुरूस्त रखने के निर्देश दिए है। पानी के टैंकरों की संख्या को और बढ़ाये जाने का निर्देश दिया है तथा शास्त्री ब्रिज के नीचे सिढ़ीयों तथा मार्ग पर साफ-सफाई एवं साइनेज आदि लगाये जाने का निर्देश दिया है।
सुरक्षा के पुख्ता हों इंतजाम
पार्किंग एवं डायवर्जन आदि के बारे में जानकारी लेते हुए डीएम ने निर्देशित किया कि कांवरियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। तत्पश्चात उन्होंने श्रीमनकामेश्वर मंदिर का भ्रमण कर यातायात-पार्किंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त रखने का भी निर्देश दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश पाण्डेय ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है तथा ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मानीटरिंग की जायेगी। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
सावन मास के पहले दिन शहर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही। श्रीमनकामेश्वर मंदिर, तक्षकतीर्थ, पडि़ला महादेव, सोमेश्वर महादेव, कोटेश्वर महादेव, श्रीशंकर विमान मंडपम मंदिरों में सुबह से शाम तक शिवलिंग पर जल चढ़ाने वालों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने हर हर महादेव का उदघोष कर जलाभिषेक व रुद्राभिषेक किया। इस अवसर पर भगवान शंकर का फल, फूल और पत्ती आदि से भव्य श्रंगार किया गया था। श्रीमनकामेश्वर मंदिर के प्रधान पुजारी श्रीधरानंद जी ने बताया कि सोमवार तक भक्तों की भीड़ बढ़ेगी। अरैल के सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी शैलपुरी ने बताया कि मंदिर में रुद्राभिषेक कराने वालों की संख्या पहले दिन काफी रही। आने वाले दिनों में अधिक इजाफा होगा।