जिले के सभी परिषदीय स्कूलों से बच्चों की दिखी सहभागिता

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सोमवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आगाज हुआ। मुख्य अतिथि जेडी माध्यमिक प्रयागराज माया निरंजन ने उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश तिवारी रहे। गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। बीएसए संजय कुशवाहा व खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह समेत अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया।

बच्चों ने दिखाया दमखम

जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। 50 मीटर बालक वर्ग में सौरभ कुमार, बहरिया, बालिका वर्ग में सृष्टि, होलागढ़, 100 मीटर बालक में बलजीत होलागढ़, 100 मी बालिका दौड़ में बहरिया की काजल, 200 मीटर बालक में होलागढ़ के सोनू, बालिका वर्ग में होलागढ़ की सृष्टि विजेता रही। अलग-अलग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। हॉकी मैच के दौरान विकास खंड सोरांव बालक वर्ग और करछना बालिका वर्ग में विजेता रही। संयोजक बीएसए संजय कुमार कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन सिंह, संतोष कुमार, अनिल कुमार सिंह, ज्योति शुक्ला, पूनम मिश्रा, संतोष यादव, किरण पाण्डेय, प्रीति सिंह अािद मौजूद रहे। संचालन खंड शिक्षाधिकारी संतोष कुमार ने किया।

अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला-फोटो

जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दौरान अव्यवस्थाओं का भी बोलबाला दिखा। ब्लाक और स्कूल से बच्चों को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम तक पहुंचाने की व्यवस्था लचर दिखी। सामान ढोने वाले वाहनों में बच्चों को खड़ा कर स्टेडियम तक पहुंचाया गया। चाका विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मोहीनुद्दीनपुर से बच्चों को सामान ढोने वाले खुले वाहन में लाया गया। बच्चों की सुरक्षा के साथ भी लापरवाही की गई।