प्रयागराज (ब्यूरो)जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शुक्रवार को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को दिन भर कचहरी में जहां एक ओर चुनाव की तैयारी चलती रही वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी अपने समर्थन में वकीलों को लाने के लिए प्रचार करते रहे। वोटिंग सुबह नौ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगी।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए गुरुवार को मतदाता पर्चियां बांटी गईं। दिनभर कचहरी में गहमागहमी का माहौल रहा। अध्यक्ष के उम्मीदवारों ने कचहरी में जगह जगह पांडाल लगाकर अपने समर्थकों के साथ प्रचार किया। इसके साथ ही पुलिस के अफसर भी चुनाव को लेकर तैयारी का जाएजा लेने के लिए कचहरी पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों ने संघ के पदाधिकारियों से वार्ता की। पदाधिकारियों को आश्वास्त किया गया कि पर्याप्त पुलिस बल चुनाव के दौरान तैनात किया जाएगा। संघ के महामंत्री विद्या वारिधी ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरी तैयार कर ली गई है। मतदाता पर्चियों का वितरण कर दिया गया है। अधिवक्ता मतदाता सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान करेंगे।

नंबर गेम

5970 अधिवक्ता मतदाता देगें वोट।

20 बूथ बनाए गए हैं वोटिंग के लिए।

100 सिपाही रहेंगे चुनाव के दौरान।

8 दारोगा की होगी तैनाती।