प्रयागराज (ब्यूरो)। जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 27 अक्तूबर को होगा। चुनाव को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। जिस पर जिला अधिवक्ता संघ ने 27 को चुनाव कराने की अर्जी दी। जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर लिया। हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव एडीएम सिटी के सहयोग से एल्डर कमेटी की निगरानी में कराया जाए।
यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी और न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार की खंडपीठ ने अमित कुमार निगम व अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया। गौरतलब है कि इसके पहले हाईकोर्ट ने जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की तिथि 13 अक्तूबर तय की थी। लेकिन चुनाव अधिकारी की अस्वस्थता और कुछ दिक्कतों की वजह से तय तिथि पर चुनाव नहीं कराया जा सका। जिस पर जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री विद्या वारिधि मिश्रा ने याचिका पर अर्जी दाखिल कर चुनाव की तिथि 27 अक्तूबर तय करने की मांग की। मंत्री ने यह अर्जी पिछले हफ्ते दी थी। कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश के तहत बुधवार को सुनवाई कर चुनाव टालने की वजह जानी। संघ का पक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा ने रखा। उन्होंने कोर्ट के समक्ष 13 अक्तूबर को चुनाव न होने पाने का पर्याप्त कारण कोर्ट के समक्ष रखा। इस पर कोर्ट ने 27 अक्तूबर को चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया।