प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ 2025 को लेकर कुंभ नगर नाम के अस्थायी जिले की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही कर सकते हैं। नए जिले के लिए महाकुंभ नगर के डीएम और प्रयागराज जिले के डीएम, महाकुंभ के एसएसपी और प्रयागराज के डीसीपी सिटी, एडीएम सिटी समेत एक दर्जनच्उच्चाधिकारियों की कमेटी शासन के निर्देश पर पिछले माह गठित हुई थी। यह कमेटी शासन ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रम में गठित की गई थी। अब कमेटी ने दोनों जिलों की सीमा समेत थाना और तहसील का क्षेत्रफल तय कर दिया है। सर्वे का काम पूरा होने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

04 तहसीलों को शामिल किया जायेगा कुंभ नगर में
48 गांव बनेंगे जनपद कुंभ नगर का हिस्सा
20 थाने अस्थायी रूप से बनाये जायेंगे जिले में
65 पुलिस चौकियां अस्थायी रूप से होंगी

जल्द आएगा नोटिफिकेशन
प्रयागराज में एक और जिला कुंभ नगर का नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। संपूर्ण जिले की तरह कुंभ नगर भी होगा। अलबत्ता यह जिला पांच माह का होगा। हालांकि यहां मेला डेढ़ माह ही चलेगा। यहां के थानों में भी मुकदमे लिखे जाएंगे और उनकी विवेचना होगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने क्षेत्र तय कर दिया है। सदर तहसील, करछना, फूलपुर और सोरांव के 48 गांवों व मोहल्लों को इसमें शामिल किया गया है। शासन के निर्देश पर कुंभ नगर को जनपद का दर्जा दिए जाने के लिए प्राधिकरण की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

6000 हेक्टेयर होगा क्षेत्रफल
लगभग 6000 हेक्टेयर में बसने वाले कुंभ नगर जिले की आबादी शहर से ज्यादा होगी। यहां रोज 35-40 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जबकि प्रमुख स्नान पर्वो पर यह संख्या दो करोड़ के ऊपर हो जाएगी। वैसे कुंभ नगर में डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसडीएम, एएसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित काफी संख्या में अफसर तैनात हो चुके हैं। अभी यहां बीस एसडीएम, बीस एएसपी और 50 से ज्यादा एसडीएम व सीओ तैनात किए जाने हैं। सभी अधिकारियों के कार्यालय और आवास भी बनाए जाएंगे।

सभी महकमे अलग
जिले की ही तरह यहां आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य आदि विभागों के कार्यालय खोले जाएंगे। बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, खाद्यान्न आदि की सुविधा भी दी जाएगी। कुंभ नगर के नए जिले के रूप में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने वाला है, जिसके बाद गजट हो जएगा। महाकुंभ 2025 की ²ष्टि से निर्धारित समय के लिए एक नया जिला घोषित किया जाएगा। इसमें अधिसूचित क्षेत्र के लिए डीएम के साथ पूरा पुलिस-प्रशासनिक महकमा अलग है।

नोटिफिकेशन में स्पष्ट होगा कि कौन सी पार्किंग महाकुंभ नगर की पुलिस के पास और कौन से प्रयागराज जिले की पुलिस के पास होगी। क्राउड मैनेजमेंट की ²ष्टि से सड़कों को लेकर भी स्पष्टता होगी। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए गांवों के चयन, पार्किंग आदि को लेकर स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
विजय किरन आनंद
मेलाधिकारी, महाकुंभ

निरंजनी अखाड़ा में पार्किंग के लिए भूमि पूजन
श्रीनिरंजनी अखाड़ा के दारागंज स्थित मुख्यालय में पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को विधि-विधान से भूमि पूजन किया गया। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने मच्त्रोच्चार के बीच पूजन करके आरती उतारी। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व श्री निरंजनी अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी व अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि भी पूजन में शामिल हुए। मेलाधिकारी ने कहा कि कुंभ मेला में संतों व श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए तमाम स्थायी व अस्थायी कार्य कराए जा रहे हैं। अखाड़ों की जो समस्या होगी उसे प्राथमिकता के आधार पर दूर कराया जाएगा। महामंत्री महंत हरि गिरि ने कहा कि महाकुंभ में प्रशासन को अखाड़ा परिषद की ओर से हर स्तर का सहयोग दिया जाएगा। महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना सबकी इच्छा है।

नन्दी ने उपराष्ट्रपति को महाकुंभ के लिए दिया आमंत्रण
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया और महाकुंभ 2025 के लिए आमंत्रित किया। यहां की तैयारियों से भी अवगत कराया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित कर भव्यता दी जा रही है। यह कदम देश को विश्व गुरु बनाने में सहायक साबित होगा। इस दौरान मंत्री नन्दी के साथ कश्मीर फाइल्स एवं कार्तिकेय-2 जैसी फिल्मों के निर्माता अभिषेक अग्रवाल भी मौजूद रहे।