प्रयागराज (ब्यूरो)।रविवार को केसर भवन में नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर, राजस्थान एवं रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन के सह आयोजन से दिव्यांग जनों को निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों के हाथ (कंधे एवं कोहनी से) एवं पैरों (जांघ से नीचे) के नारायण कृत्रिम अंग (लिम्ब) 316 लोगों को दिया गया। कैंप में संस्थान के निदेशक प्रशान्त जी की प्रेरणा से हरि प्रसाद नड्डा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन शिव शंकर सिंह ने की एवं संयोजक संजय गुप्ता रहे। कार्यक्रम में रोटेरियन सतपाल गुलाटी, संजय गुप्ता, अंकिता माहेश्वरी, विनय, संजीव जैन एवं रोटरी इलाहाबाद मिडटाउन की पूरी टीम तकरीबन 50 वालंटियर्स ने सहयोग किया।