माघ मेला क्षेत्र में सक्रिय थे सभी भिखारी, दारागंज पुलिस ने की कार्रवाई
PRAYAGRAJ: माघ मेला क्षेत्र में भीख मांगने को लेकर शुक्रवार को आपस में विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 46 लोगों को पकड़कर चालान कर दिया। इसके साथ ही तीन अन्य लोगों का भी चालान किया।
श्रद्धालुओं के यहां चोरी में तीन बंदी
शुक्रवार को दारागंज पुलिस को सूचना मिली कि मेला क्षेत्र में भीख मांगने वाले आपस में विवाद कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने 46 भिखारियों एवं तीन अन्य लोगों को पकड़कर चालान कर दिया। वहीं मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं से चोरी करने वाले गैंग की दो महिला सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला चैती देवी एवं किरन है। दोनों के पास से चोरी के सात जेन्टस पर्स एवं रुपये बरामद किये गये हैं। इनमें से ज्यादातर लोगों के पास आईडी प्रूफ तक नहीं था।
तीन अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े
जार्जटाउन थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात किसी घटना को अंजाम देने के लिये खड़े हासिमपुर चौराहे से तीन अभियुक्तों को पिस्टल, बम, एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त सागर सरोज पुत्र रामकुमार, हिमांशू मिश्रा पुत्र कृपाशंकर मिश्रा निवासीगण अगुरिहन पूरबनारा होलागढ़ एवं मोहित त्रिपाठी पुत्र नागेन्द्र त्रिपाठी निवासी चौबार डीह पूरबनारा होलागढ़ हैं। उनके पास से छह देशी बम, तीन कारतूस एवं एक पिस्टल बरामद किया गया है।