प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सहभागिता योजना में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने सहभागिता योजना के तहत संरक्षित/निराश्रित/बेसहारा गोवंशों को पशुपालकों को सुपुर्द किए जाने की रैण्डम जांच करने के लिए कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री आवा स योजना ग्रामीण की द्वितीय किस्त दिए जाने की जानकारी लिए जाने पर परियोजना निदेशक ने बताया कि 97 प्रतिशत द्वितीय किस्त लाभार्थिंयों को दे दी गयी है। उन्होंने शेष बचे हुए सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। गोवंश आश्रय स्थलों में चारा-भूसे सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को पशुओं में होने वाले लम्पी रोग पर विशेष निगरानी रखे जाने के लिए कहा है। उन्होंने अस्थायी तथा स्थायी निमार्णाधीन गोवंश आश्रय स्थलों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के लिए कहा है। बैठक के अंत में डीएम संजय कुमार खत्री ने नोडल अधिकारी महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है, उनका अधिकारियों के द्वारा पूर्णत: पालन किया जायेगा।