प्रयागराज (ब्यूरो)।शनिवार को जिला कचहरी प्रांगण में जबरदस्त भीड़ थी। तमाम टेबल पर दर्जनों की संख्या में लोग अपने वादों का निस्तारण कराने आए थे। बातचीत में उन्होंने बताया कि ऋण अदायगी नही करने पर कोर्ट से सम्मन आ जाता है। ऐसे में कोर्ट के चक्कर लगाने से बचने के लिए हम लोक अदालत में ही मामले को रफा दफा कर लेते हैं। बैंक के अधिकारियों ने बताया कि लोक अदालत में सर्कुलर के अनुसार ही राहत दी जाती है। अलग से छूट का कोई प्रावधान नही किया जाता है।

अलग-अलग कैटेगरी के तमाम वादों का निस्तारण एक दिन में किया गया है। पिछली लोक अदालत से लगभग दो गुने वादों को निस्तारित किया गया है। वादों के आवेदन की संख्या भी बढ़ रही है।
प्रज्ञा सिंह द्वितीय
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज