प्रयागराज (ब्‍यूरो)। डिस्ट्रिक्ट संतोष राय ने जिला मुख्यालय पर आयोजित अदालत का शुभारंभ किया। उन्होंने खुद नौ सिविल वादों का निस्तारण किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 145379 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें फौजदारी के कुल वादों की संख्या 3629 रही। फैमिली कोर्ट में श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती मिताली गोविंद राय व प्रदीप कुमार के द्वारा कुल 40 वादों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार पंचम व बुद्धि सागर मिश्रा के द्वारा 113 वादों का निस्तारण किया गया। अपर जनपद न्यायाधीश ईसी एक्ट विकास श्रीवास्तव ने 105 मामले निस्तारित किये। सीजेएम हरेंद्र नाथ के द्वारा 514, रेलवे मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज के द्वारा 1113, एसीजेएम 4 नवनीत सिंह ने 726, वर्चुअल कोर्ट ट्रैफिक जया प्रियदर्शिनी द्वारा कुल 8725 प्री लिटिगेशन वाद निस्तारित किए गए। राजस्व न्यायालयों के द्वारा कुल 101035 वादों का निस्तारण किया गया। बैंक के प्री लिटिगेशन के 1974 मामले निस्तारित किए गए। नोडल अधिकारी/एडीजे लोक अदालत श्रीमती निशा झा के निर्देशन में समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। यह जानकारी श्री डॉक्टर लकी प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद के द्वारा दी गई।

प्रतिकर के रूप में दिलवाया धन
हाई कोर्ट में आयोजित लोक अदालत में कुल 298 वादों का कराया गया। एचजेएस सचिव अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि यह आयोजन चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस मनोज मिश्रा के निर्देशन में हुआ। चार लोक अदालत पीठ जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा, विपिन चन्द्र दीक्षित, विकास बुधवार एवं नलिन कुमार श्रीवास्तव द्वारा पक्षकारों को दस करोड़ चार लाख दो हजार एक सौ बीच रूपये प्रतिकर के रूप में धनराशि दिलायी गयी।