प्रयागराज (ब्यूरो)। विज्ञान परिषद प्रयाग के संयुक्त मंत्री डॉ राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने लेखन की विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी और विज्ञान लेखन के महत्वपूर्ण बिंदुओं को बताया। विज्ञान परिषद के कार्यकारी सचिव देवव्रत द्विवेदी ने विज्ञान परिषद प्रयाग के इतिहास और उपलब्धियों के बारे में बताते हुए पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कविताएं सुनाईं। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ आशुतोष कुमार शुक्ल ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ शारदा सुंदरम ने कार्यशाला का संचालन और डॉ उमेश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की डीन साइंस डॉ लिली नैथन, रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ शिखी सहाय, डॉ प्रियंका लाल, डॉ विक्रम मुश्रान, सहित कई अन्य शिक्षक तथा अनेक छात्र उपस्थित रहे।