balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: थोड़ा अविश्वसीय लगेगा कि प्रयागराज से कोलकाता तक सिर्फ दो घंटे में पहुंचा जा सकता है। लेकिन, शुक्रवार से ऐसा संभव होगा। एक्चुअली इसी दिन से प्रयागराज से कोलकाता और रायपुर को कनेक्ट करने वाली फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। इंडिगो एयरलाइंस इलाहाबाद से कोलकाता और रायपुर फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है। इसकी तैयारी करीब-करीब पूरी हो चुकी है। टिकट की बुकिंग डेढ़ महीने पहले ही शुरू हो चुकी है।

800 किलोमीटर है प्रयागराज से दूरी

प्रयागराज से बंगाल की राजधानी कोलकाता करीब 800 किलोमीटर दूर है। बाई रोड यहां पहुंचने में 16 से 17 और बाई ट्रेन पहुंचने में 12 से 15 घंटे लगते हैं। फ्लाइट सेवा कोलकाता तक आने-जाने वाले लोगों को टाइम के फैक्टर पर बड़ी राहत देगी।

अभी तीन शहरों के लिए फ्लाइट

इलाहाबाद एयरपोर्ट से अभी तक दिल्ली, मुंबई और बंगलुरु के लिए ही फ्लाइट अवेलेबल है। शुक्रवार से इलाहाबाद एयरपोर्ट से कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यहां से पांच शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी जो जाएगी। इसका फायदा प्रयागराज के बिजनेसमैन को होगा।

डेढ़ महीने पहले से टिकट बुकिंग

इंडिगो एयरलाइंस ने करीब डेढ़ महीने पहले ही कोलकाता और रायपुर के लिए 28 जून से फ्लाइट की शुरुआत की घोषणा कर दी थी। इसके बाद टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी। इंडिगो ने तब फ्लाइट का बेस फेयर 1919 रुपए निर्धारित किया था।

एयरबस की जगह एटीआर

इंडिगो एयरलाइंस ने शुरुआत में कोलकाता और रायपुर के लिए 180 सीटर एयरबस चलाने का निर्णय लिया था। पैसेंजर्स का रुझान कम होने पर इंडिगो ने एयरबस की जगह एयरक्राफ्ट चलाने का निर्णय लिया है।

अभी कम दिख रही है डिमांड

28 जून से कोलकाता और रायपुर की फ्लाइट शुरू हो रही है। लेकिन फ‌र्स्ट वीक को छोड़ अन्य दिनों के लिए टिकट की अधिक बुकिंग नहीं हुई है। फ्लाइट के पहले और अगले तीन-चार दिनों तक ही टिकट अधिक बुक होने पर फ्लेक्सी फेयर में रेट हाई हुआ है। जुलाई और अगस्त की कई डेट में फ्लाइट की कई सीटें अभी खाली हैं।

ऐसा है फ्लाइट का रेट

कोलकाता टु इलाहाबाद

28 जून 6099 रुपया

29 जून 3475 रुपया

30 जून 3070 रुपया

01 जुलाई 2310 रुपया

02 जुलाई 2310 रुपया

03 जुलाई 2520 रुपया

-----------

इलाहाबाद टु रायपुर

28 जून 3569 रुपया

29 जून 2741 रुपया

30 जून 2531 रुपया

01 जुलाई 2741 रुपया

02 जुलाई 2209 रुपया

------------

रायपुर टु इलाहाबाद

28 जून 2991 रुपया

29 जून 4029 रुपया

30 जून 2991 रुपया

-----------

इलाहाबाद टु कोलकाता

28 जून 3981 रुपया

29 जून 3981 रुपया

30 जून 3981 रुपया

 

कुंभ मेला के दौरान और उसके बाद कोलकाता और रायपुर फ्लाइट की डिमांड हो रही थी। इसलिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल किया, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। पैसेंजर्स को इस फ्लाइट से कोलकाता और रायपुर पहुंचने में काफी सुविधा होगी।

-सुनील कुमार यादव

डायरेक्टर इलाहाबाद एयरपोर्ट