इलाहाबाद डिग्री कालेज में स्थित अध्ययन केंद्र में भी लागू होगी यह व्यवस्था
ग्रेजुएशन कर चुके छात्र 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) पहली बार बगैर प्रवेश परीक्षा मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में सीधे प्रवेश देगा। खास बात तो यह है कि यह व्यवस्था प्रयागराज स्थित विश्वविद्यालय के इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) अध्ययन केंद्र में भी लागू होगी। इसके लिए छात्र-छात्राएं 30 सितंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
50 फीसदी अंक होना अनिवार्य
एडीसी अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाक्टर श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि एमबीए में प्रवेश के लिए 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक की योग्यता रखने वाले छात्र-छात्राएं जुलाई-2021 सत्र के एमबीए में सीधे प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की गई है। जुलाई-2021 सत्र के विविध परास्नातक, स्नातक, एमबीए के विविध डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र कार्यक्रमों के नवीन प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की गई है। इसके अलावा एमए द्वितीय वर्ष, बीएजी/बीए आनर्स/बीकाम जी/बीएसडब्लूजी/बीटीएस द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा एमपी (एमबीए) प्रोग्राम के अगले सेमेस्टर के प्रवेश के लिए पुन: नामांकन की तिथि भी 15 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। नवीन प्रवेश के लिए इग्नू के प्रवेश पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।