प्रयागराज ब्यूरो खराब मौसम की वजह से फरियादी आ नहीं पाया या फिर वाकई में समस्याएं ही घट गई हैं। मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर नगर निगम में मात्र 37 शिकायतें ही पहुंची। यह संख्या पिछले दिवसों में प्राप्त शिकायतों का आधा है। नगर आयुक्त के सामने पहुंचे इन शिकायतों 15 केवल सड़क निर्माण से सम्बंधित रहीं। शिकायत लेकर पहुंचे लोग सड़क जर्जर होने से पब्लिक की व्यवस्था अफसरों को सुनाते रहे। नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग ने सख्ती के साथ ध्यान देकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। इसी तरह अन्य शिकायतों को भी उनके जरिए सम्बंधित विभागों को ट्रांसफर कर दिया है। अब समस्याएं निस्तारित कब होंगी यह फिलहाल कह पाना मुश्किल है।

कई मोहल्लों में नहीं जलती स्ट्रीट लाइट
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को नगर आयुक्त पूरी टीम के साथ पब्लिक की समस्याओं को सुने। खराब मौसम की वजह से फरियादियों की संख्या पिछले दिवसों की अपेक्षा काफी कम रही। फिर भी कुल मिलाकर विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 37 शिकायतें की गई। हर एक शिकायतों का नगर आयुक्त ने अवलोकन किया। इसके बाद वह खुद फरियादियों से बात भी किए। इतना ही नहीं, समस्याओं के समाधान का तरीका भी पब्लिक से जानने की कोशिश किए। यह देखते हुए पब्लिक भी खुलकर अपनी बात नगर आयुक्त के सामने रही। इन 37 शिकायतों में सर्वाधिक 15 शिकायत खराब रोड से जुड़ी रहीं।

स्थलीय निरीक्षण का दिया निर्देश

फरियादियों ने कहा कि साहब मोहल्ले लोगों को यह जर्जर सड़कें काफी परेशान कर रही हैं। आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। नगर आयुक्त ने फौरन सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए यथा संभव तत्काल सड़कों को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मोहल्लों में खराब स्ट्रीट लाइट व नामांतरण, सफाई एवं जलापूर्ति व हाउस टैक्स से सम्बंधित भी शिकायतें लोगों के द्वारा की गई हैं। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरविन्द राय, महाप्रबंधक जलकल कुमार गौर, सहायक नगर आयुक्त अखिलेश त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह, जोनल अधिकारी मदन गोपाल, अमरजीत यादव, दिलीप श्रीवास्तव, आपी श्रीवास्तव, नगर अभियंता एके उपाध्याय, पशुधन अधिकारी डॉ। विजय अमृत राज, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, कर निर्धारण अधिकारी सुदर्शन चंद्रा, परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह, अधिशाशी अभियंता नजमी मुजफ्फर, लेखाधिकारी, अक्षय कुमार, सचिव नगर आयुक्त सूर्य शंकर त्रिपाठी आदि अधिकारी मौजूद रहे।