प्रयागराज ब्यूरो । क्या आपके घर पर भी बीएलओ पहुंचा है। अगर आए तो उसे अपने परिवार और आसपास के मतदाताओं के प्रजेंट स्टेटस की सही जानकारी दीजिए। क्योंकि निर्वाचन आयोग भी चाहता है कि 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष हो। फिलहाल 21 जुलाई से चल रहे अभियान के दौरान घर घर बीएलओ को जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके आधार पर बताया गया कि जिले में कुल 46 लाख मतदाता हैं और इनमें से 32 लाख मतदाताओं का अभी तक सत्यापन किया जा चुका है।

फैक्ट फाइल

जिले में कुल मतदाताओं की संख्या- 4624934

कुल सत्यापित मतदाताओं की संख्या- 3269881

70 साल से अधिक उम्र के कुल मतदाता- 311541

कुल सत्यापित बुुजुर्ग मतदाता- 233482

निवासरत पाए गए कुल बुजुर्ग मतदाता- 213501

मृतक पाए गए कुल बुजुर्ग मतदाता- 13694

18 से 19 साल के कुल चिंहित मतदाता- 8840

निवास परिवर्तन करने वाले कुल मतदाता- 4200

मतदेय स्थलों के भवन परिवर्तन की संख्या- 18

एक मतदेय स्थल पर मतदाता निर्धारित मानक- 1350

कुल बढ़ाए गए मतदेय स्थलों की संख्या- 18

फाफामऊ- 2

हंडिया- 1

मेजा- 2

करछना- 9

नए प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या- 4

करछना- 2

इलाहाबाद उत्तरी- 1

जिले में अब तक वितरित किए गए वोटर आईडी की संख्या- 75420

अभी बढ़ाए जाएंगे मतदेय स्थल

जिला निर्वाचन विभाग का कहना है कि भविष्य में जिले में मतदेय स्थलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। संभाजन को लेकर 16 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री की ओर से बैठक का आयोजन भी किया गया है। माना जा रहा है कि नए मतदेय स्थलों पर अनुमति दी जा सकती है। हालांकि इस मामले में राजनीतिक दलों से उनके सुझाव मांगे गए हैं।

निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया है कि हर माह राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं। जरूरत के लिहाज से नए मतदेय स्थलों को बनाया जाएगा। मतदाताओं का सत्यापन कार्य बीएलओ घर घर जाकर कर रहे हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज