प्रयागराज ब्यूरो । अनियमित दिनचर्या का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खानपान में बंदिश नही होने से रोजाना डायबिटीज के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। देश का भी यही हाल है। यह बात इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। सुबोध जैन ने कही। उन्होंने कहा कि भारत में डायबिटीज (मधुमेह) के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। अभी मौजूदा समय में भारत में 7.7 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित हैं और संभावना है कि वर्ष 2045 तक यह संख्या दोगुनी होगी और यह डायबिटीज के मरीजों की संख्या 13.42 करोड़ होगी।
वर्कशॉप से पब्लिक को होगा फायदा
डॉ। जैन शुक्रवार को एएमए के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में बेाल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 11 और 12 फरवरी को स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की वर्कशॉप आयोजित हो रही है जिसमें डायबिटीज के संबंध में मंथन होगा। आयोजन सचिव डॉ। अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्मेलन का उदघाटन शनिवार को दोपहर एक बजे होगा। इसमें मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। एसपी सिंह होंगे। सम्मेलन के चेयरमैन प्रोफेसर जमाल अहमद, एचओडी इंडोक्राइनोलॉजी एंड मेटामोलिज्म विभाग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय होंगे। मधुमेह आज और कल विषय पर यह सम्मेलन आयोजित होगा। एसोसिएशन के सचिव डॉ। आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस सम्मेलन में 70 व्याख्यान होंगे। नव शोधर्थियों द्वारा ई-पोस्टर व पेपर्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से आम जनता को भी लाभ होगा। डॉक्टर्स अपने इलाज की पद्धति में वर्कशॉप से सीखे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सकेंगे।