प्रयागराज (ब्यूरो)। मामले के विरोध में छात्रों का तीन दिन से डीएसडब्ल्यू कार्यालय आमरण अनशन चल रहा है। यहां बैठे कुल 52 में अब तक 30 की हालत बिगड़ चुकी है। सभी को छात्रों और पुलिस प्रशासन की मदद से बेली अस्पताल में एडमिट कराया गया है। शुक्रवार को छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में छात्र परिसर पहुंचे और कला संकाय के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने परिसर में सड़क पर धरने पर बैठ गए। कुछ देर बाद कला संकाय के डीन प्रो। हेरंब चतुर्वेदी ने छात्रों को मनाने की कोशिश की लेकिन छात्र फैसला वापस लेने की मांग पर अड़े रहे।
क्या है मामला
बता दें कि कोरोनाकाल में लाकडाउन लगने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी हास्टलों को खाली करा दिया था। कुछ दिन बाद छात्र बगैर अनुमति आकर हास्टलों में रहने लगे। सात जनवरी को विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक कर छात्रों पर पांच गुना जुर्माना लगा दिया। साथ ही उनकी डिग्री भी रोक दी। इसके विरोध में छात्र आमरण अनशन पर चले गए। उधर शुक्रवार को चीफ प्राक्टर प्रो। हर्ष कुमार भी प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों के साथ पहुंचे। घंटों वार्ता के बाद भी छात्रों से बात नहीं बनी। मामला बढ़ा तो एसपी सिटी, सीओ कर्नलगंज समेत तमाम प्रशासनिक अफसर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे।
काम नही आई सहमति
इस दौरान वार्ता में सहमति भी बनी कि छात्र पांच हजार रुपए जमा करें लेकिन प्रशासनिक अफसर मुकर गए। ऐसे में देर रात तक छात्रों का धरना जारी रहा। इस बीच परिसर में जो शिक्षक व प्रशासनिक अफसर बंधक बने रहे, वह छात्रसंघ भवन के पास रेलिंगे उखाड़कर बाहर निकले।
छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि देर शाम वहां मुख्य द्वार खुलवाने के लिए शोध छात्रों और अनशनकारियों और शोधार्थियों के बीच विवाद भी हुआ। आरोप तो यह भी है कि उन शोधार्थियों ने उन्हें हटने की धमकी भी दी।
आपसी वार्ता में नही निकला हल
प्रकरण के चलते विवि की कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव एमएनएनआईटी स्थित कैंप कार्यालय में बैठ रही है। विवि नही आ रही हैं। मामले को सुलझाने के लिए डीएम संजय खत्री और एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के साथ कुलपति की वार्ता भी हुई लेकिन इसका कोई हल नही निकला।
कुलपति की तरफ से शुक्रवार को उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी छात्रों की समस्याओं के विषय में वार्ता कर अपने सुझाव देगी। इसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। कमेटी में डीन कालेज एंड डेवलपमेंट प्रो। पंकज कुमार बतौर अध्यक्ष हैं। इसमें डीएसडब्ल्यू, चीफ प्राक्टर और रजिस्ट्रार शामिल हैं।
डॉ। जया कपूर, जनसंपर्क अधिकारी, इलाहाबाद विवि