प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पांच दिवसीय दीप पर्व दीपावली का शुभारंभ शनिवार को धनतेरस से शुरू हो जाएगा। धनतेरस पर गणेश लक्ष्मी व सोने और चांदी के साथ झाड़ू की खरीदारी करने का विशेष महत्व है। इस दिन लोगों द्वारा वाहन की भी बड़े पैमाने पर खरीदारी की जाती है। चांदी व सोने आइटम की खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है। लिहाजा सर्राफा मार्केट ग्राहकों के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुक्रवार से ही सर्राफा दुकानों और शो-रूम में ग्राहकों का आना जाना लगा रहा। ग्राहकों के रुख को देखते हुए सर्राफा कारोबारी इस बार काफी उत्साह में हैं। उनका मानना है कि पर्व पर खरीदारी बेहतर होगी। कई शो-रूम और दुकानदार गोल्डेट व सिल्वर आइटम पर स्कीमें चला रहे हैं। कहना है कि इस स्कीम का ग्राहकों को काफी फायदा होगा। मार्केट में चांदी के सिक्कों की शुरुआत साढ़े सात सौ रुपये से है। इसके ऊपर ग्राहक की अपनी मर्जी पर डिपेंड करेगा। इसी तरह दस पांच हजार रुपये में गोल्डेन आइटम भी ग्राहक शो-रूम में आसानी से खरीद सकते हैं।


पर्व को लेकर कस्टमर का रिस्पांस अच्छा है। ज्वैलरी के प्रति लोगों के रुझान दो कारणों से हैं। एक तो उनकी एक तरह से सेविंग हो जा रही दूसरे पर्व भी मना ले रहे हैं। हर तरह के ग्राहकों का पूरा ध्यान रखा गया है। दस से पंद्रह हजार में भी यूजफुल और लेटेस्ट मॉडल के आइटम मिल जाते हैं। इसके ऊपर वजन के हिसाब से रेट भी बढ़ निर्धारित होते हैं। धनतेरस पर कारोबार बेहतर होने की पूरी उम्मीद है।
शिवेंद्र मलिक, जीएम तनिष्क

कोरोना के बाद से लोगों की परचेजिंग पॉवर में कमी आई थी। मगर इस बार पर्व को देखते हुए ग्राहकों के खरीदारी की कंडीशन ठीक है। गोल्ड हो या चांदी आइटम उसकी मात्रा पर रेट डिपेंड होते हैं। फिर भी लाइट रेंज की बात करें तो पांच हजार से गोल्ड आइटम की शुरुआत हो जाती है। हम अपनी बात करें तो हर तरह के कस्टमर का ध्यान दिया गया है।
अभिषेक शुक्ला, स्टोर मैनेजर ब्लू स्टाक ज्वेलर्स

धनतेरस पर ज्यादातर लोग चांदी के सिक्कों की खरीदारी करते हैं। पांच से लेकर ढाई ग्राम तक के सिक्के मौजूद हैं। रेट तो हर रोज घटते बढ़ते हैं। अब धनतेरस पर क्या रेट खुलेगा यह पर्व के दिन ही पता चल सकेगा। पर्व पर इस बार कारोबार अच्छा होने की पूरी उम्मीद है। ग्राहकों का रुख बेहतर दिखाई दे रहा है।
सौरभ अग्रवाल, सर्राफा व्यापारी

देखिए बात चांदी के सिक्कों की करें तो एक ग्राम से इसकी स्टार्टिंग हो जाती है। यदि कोई कम पैसे में पर्व पर चांदी का सिक्के की खरीदारी करना चाहता है तो वह सात से साढ़े सौ तक में मिल जाएंगे। बाकी के आइटम लोग जैसे लें रेट उसके अनुरूप निर्धारित हो जाता है। यह है कि दस पांच हजार में भी लोगों को धनतेरस पर आइटम इस बार मिल जाएंगे।
अंचल अग्रवाल, सर्राफा व्यापारी

पिछले वर्षो की अपेक्षा इस बार ग्राहकों का रिस्पांस काफी अच्छा दिख रहा है। धनतेरस पर बेहतर व्यापारी ओर खरीदारी की पूरी उम्मीद है। गोल्डन व चांदी के आइटम उसके वजन पर तय होते हैं। इतना है कि इस बार लोग दस, पांच हजार रुपये में भी खरीदारी करके पर्व मना सकते हैं।
जितेंद्र अग्रवाल, सर्राफा व्यापारी

व्यापारियों को इस बार धनतेरस व दीपावली पर काफी उम्मीद है। ग्राहकों का रुझान भी बेहतर दिखाई दे रहा है। मार्केट में कई तरह की स्कीम और ऑफर्स भी चल रहे हैं। हर दुकानदार और शोरूम की अपनी स्कीम होती है। व्यापारियों द्वारा इस बार हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए आइटम पर काम किया गया है।
दिनेश सिंह, अध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन