प्रयागराज (ब्यूरो)।लोग जानते हैं कि सोने के दाम आने वाले समय में बढऩे वाले हैं। यही कारण है कि धनतेरस पर सोने और चांदी की खूब बिक्री हुई। लोगों ने शुभ के तौर पर चांदी और सोने के सिक्के खरीदे। इसके अलावा बैंगल्स, ईयर रिंग, फिंगर रिंग, झुमके, टाप्स, नेकलेस लोग अपने घर ले गए। चांदी के बर्तनों की भी डिमांड रही। लोगों नें बताया कि सोने की खरीद से फायदा। भविष्य में यह निवेश फायदा देकर ही जाएगा।
मिली नई बाइक और कार
धनतेरस के पहले ही लोगों ने विभिन्न कंपनियों की बाइक और कार बुक करा ली थी। धनतेरस पर लोग इन्हें खरीदकर घर ले गए। सबसे ज्यादा बिक्री स्पोट्र्स बाइक और एसयूवी की रही। एक वर्ग ऐसा भी रहा जो घरेलू और छोटी कारों को अपने घर ले गया। व्यापारियों का कहना था कि पिछले दो साल से दीवाली पर लोग घर से नही निकल रहे थे, ऐसे में मार्केट डाउन थी। लेकिन इस बार शुरुआत में ही लोगों ने वेहिकल बुक करा लिया था।
मोबाइल और इलेक्ट्रानिक सामानों पर आया दिल
हर दो माह में मोबाइल मार्केट में बदलाव आता है। इसका असर भाी दिखा। लोगों ने नए ट्रेंड के मोबाइल लिए। क्रेडिट कार्ड और फाइनेंस से अधिक सेलिंग हुई। लोगों को कैश बैक आफर भी मिला। इसी तरह सबसे ज्यादा 43 और 56 इंच की एलईडी की हुई। कंपनियों द्वारा तमाम आइटम्स पर छूट भी दी गई थी। सीजन आफ होने के चलते फ्रिज और एसी की खरीद पर भी लोगों को दस फीसदी तक का फायदा हुआ। गीजर, माइक्रोवेव ओवन, डिश वाशर भी डिमांड हुई।
नए कपड़े पहनन तो बनता है
इसी तरह रेडीमेड गारमेंट का बाजार भी खूब चढ़ा। लोगों ने जींस, ट्राउजर और शर्ट की खूब खरीद की। वी शेप की टीशर्ट की भी डिमांड रही। मॉल्स में कपड़ों की खरीद पर बाई वन गेट वन का आफर रहा। सर्दी शुरू होने वाली है इसलिए ग्राहकों ने वूलेन कपड़ों की भी खरीद की। हालांकि अभी अधिक वैरायटी दिखी नही। महिलाओं में गाउन, और लहंगे का अधिक क्रेज रहा। डिजाइनर साडिय़ों पर भी महिलाओं ने जमकर पैसा खर्च किया।
खूब बिके पटाखे, दिये और लाइट्स
चूंकि दो दिन बाद दीवाली है इसलिए पटाखों की मार्केट में खूब भीड़ नजर आई। करोड़ों रुपए के पटाखे मार्केट में बिक गए। अभी बुधवार को भी पटाखों की डिमांड रहेगी। इस बार मार्केट में ग्रीन पटाखे हैं जिनकी खूब मांग है। इसी तरह दिये, लाइट्स और कैंडल की बाजार भी चमकी रही। मिठाई और ड्राई फ्रूट के गिफ्ट्स पैक की जमकर बिक्री हुई। घर के सजावट के सामानों को खरीदने वाले भी खूब रहे। धनतेरस पर स्टेनलेस स्टील के बर्तन भी करोड़ों के बिके। इनकी खरीद भी आज के दिन शुभ मानी जाती है।