प्रयागराज ब्यूरो ।महानिदेशक (डीजी) स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद सोमवार शाम को यूपी बोर्ड मुख्यालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। बोर्ड मुख्यालय में बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सचिव दिब्यकांत शुक्ल से अब तक की गई तैयारियों की जानकारी लेने के बाद बोर्ड परीक्षा में तकनीकी उपयोग बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। कहा कि ऐप बनाकर विद्यालयों का आधारभूत विवरण अपलोड कराएं। इसमें विशेष रूप से कक्ष की जानकारी हो। तकनीकि के उपयोग से परीक्षा की आनलाइन निगरानी बढ़ाई जानी है। बोर्ड परीक्षा की देनदारियां व पारिश्रमिक आदि के लंबित मामले निस्तारित कराने के लिए बोर्ड सचिव तथा वित्त नियंत्रक को निर्देश दिए। इसके पहले वह शिक्षा निदेशालय पहुंचे, जहां निरीक्षण करने के बाद बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की।
कर्मचारियों ने बताई समस्याएं
निदेशालय में निरीक्षण के दौरान शिक्षा निदेशालय मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के मंत्री प्रदीप कुमार सिंह व कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। निरीक्षण के बाद डीजी ने अपर शिक्षा निदेशक (एडी) माध्यमिक के कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रोजेक्ट अलंकार की समीक्षा की। उन्होंने निदेशालय प्रांगण की सड़क का निर्माण, निदेशालय कार्मिकों के लिए वाशरूम का निर्माण, सरोजनी नायडू मार्ग से शिक्षा निदेशालय, बोर्ड ऑफिस साइड के गेट के बीच लगभग 50 मीटर सड़क का निर्माण, कर्मचारियों के मेडिकल, टीए बजट एवं विभागीय मुकदमों में व्यय होने वाली धनराशि की पूर्ति अनुपूरक बजट से करने के लिए वित्त नियंत्रक (माध्यमिक) को निर्देश दिए। शिक्षा निदेशालय एवं अधिष्ठान कार्यालयों (प्रयागराज व लखनऊ) में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर कार्मिकों की नियुक्ति शीघ्र किये जाने के संबंध में आश्वस्त किया। बैठक में एडी माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी, एडी बेसिक संजय यादव, एडी राजकीय अजय कुमार द्विवेदी, उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक- तीन रामचेत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।