प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर की प्रतिष्ठित अलोपशंकरी देवी व कल्याणी देवी मंदिर मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की खासी भीड़ रही। यही स्थिति मां कालीवाड़ी में भी भोर से ही यहां मां के चरणों में मत्था टेकने के लिए भक्तजन कतार में खड़े हो गए। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। मंदिरों में दर्शन व पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर से लेकर घर तक मां की विधि विधान से आराधना की गई। कुछ ऐसे लोग नवरात्र के पहले दिन व्रत रखकर मां की पूजा किए। मान्यता है कि नवरात्र में मां की पूजा व पाठ करने वालों पर मां की विशेष कृपा होती है। मां अपने भक्त के जीवन में आने वाली मुसीबतों का विनाश करके सुख व समृद्धि प्रदान करती हैं। मां कल्याणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील पाठक के नेतृत्व में नवरात्र के पहले दिन मां के शैल रूप की आराधना की गई। मां ललिता देवी मंदिर के अध्यक्ष हरिमोहन वर्मा के नेतृत्व में मां की शान में भजन व पूजा पाठ का आयोजन किया गया।