प्रयागराज (ब्यूरो)। महापौर ने सर्वप्रथम कल्याणी देवी मंदिर का निरीक्षण किया। मंदिर के सामने स्थित पार्क में अवैध रूप से झूला दुकान आदि लगी पाई गई। पार्क में गंदगी भी मिली। पार्क से अतिक्रमण हटाने व सफाई के बाबत निर्देश दिए। पजावा राम लीला मैदान के बाहर फुटपाथ पर लगे लोहे की ग्रिल की वजह से 8 फुट का फुटपाथ इस्तेमाल नहीं था। इसे हटाने का निर्देश दिया। ललिता देवी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में निरीक्षण कर जगह-जगह टूटी हुई नालियों को मरम्मत करने को कहा। कालीबाड़ी मंदिर के पुजारी ने बताया कि यहां बड़ी मात्रा में चढ़ावे का माला-फूल निकलता है जिसका समय-समय पर निस्तारण की जरूरत है। वहीं अलोपी देवी मंदिर में सारी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।
दो पालियों में होगी सफाई
अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिरों में दोनों पालियों में साफ-सफाई कराई जाए। पैच मरम्मत, नालियों की मरम्मत, समुचित पेयजल की आपूर्ति, चुने एवं कीटनाशक का छिड़काव एवं समुचित मार्ग प्रकाश की व्यवस्था निर्बाध रूप से पर्व के दौरान किया जाए। निरीक्षण के दौरान पार्षदगण साहिल अरोरा, ऋषि निषाद, सुनीता श्रीवास्तव, अलका श्रीवास्तव, अनूप मिश्रा, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, जीएम जलकल हरिश्चंद्र वाल्मीकि, संजय ममगई, डॉ विजय अमृत राज, सतीश वर्मा, एसके सिंह, स्वप्निल, मानिकचंद्र व एसएन पांडेय मौजूद रहे।