-देव दीपावली पर संगम नोज, बलुआ घाट समेत अन्य जगहों पर हुए आयोजन
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: संगम नोज पर देव दीपावली का जिला प्रशासन एवं कुम्भ मेला प्रशासन द्वारा आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विनीत शरन एवं एडीजी जोन एसएन साबत, मण्डलायुक्त डॉ। आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनन्द, डीआईजी कुम्भ केपी सिंह, एसएसपी नितिन तिवारी समेत जनपद के प्रशासनिक अधिकारीगण, विभिन्न क्षेत्रों से आए सामाजिक संगठनों एवं प्रयागराजवासियों ने प्रतिभाग किया। देव दीपावली के अवसर पर संगम क्षेत्र के सभी घाटों को दीपों से सजाया गया।
31 हजार दीपदान किए गए
उधर, कार्तिक महोत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में बलुआघाट बारादरी पर मां यमुना की भव्य आरती की गई तथा 31 हजार दीप दान किए गए। इस दौरान आतिशबाजी के साथ बारादरी की सीढि़यों को दीपकों से सजाया गया तथा भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। संयोजक महेन्द्र पांडेय ने बताया कि एनसीजेडसीसी के सहयोग से मथुरा के कलाकारों ने महाआरती, दीपदान एवं रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। वहीं हरिहर गंगा आरती समिति द्वारा देव दीपावली के अवसर पर दीप महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महानिर्वाणी अखाड़े के महंत पूज्य राम सेवक एवं परम पूज्य यमुनापुरी ने महाआरती में भाग लिया।