प्रयागराज (ब्यूरो)।एम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में 50 लाख रूपये से अधिक की विकास परियोजनाओं एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान बैठक से अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त उद्योग व कार्य में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। अन्य अनुपस्थित अधिकारियों को शोकॉज जारी किया जाएगा। डीएम ने ने मुख्य चिकित्साधिकारी से आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड, उपचारित रोगी, हेल्थ एण्ड वेल्नेस सेंटर, राष्ट्र्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

पौधरोपण के गड्ढा खोदने के दिए निर्देश

उन्होंने पंचायतीराज विभाग के द्वारा सामुदायिक शौचालय के निर्माण की स्थिति, आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्य, हैण्डपम्पों का रिबोर/मरम्मत, पंचायत भवन निर्माण की स्थिति आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने अमृत सरोवर के कार्यों की प्रगति एवं आगामी माह में किए जाने वाले पौधेरोपण हेतु उच्च गुणवत्ता के पौधों की उपलब्धता हेतु नर्सरी के चिन्हीकरण तथा गड्ढ़ा खोदायी के कार्य शुरू कराये जाने के लिए कहा है।

जल्द कराएं गोवंश का टीकाकरण

उन्होंने अधिशाषी अभियंता सिंचाई नहर प्रखण्ड को रोस्टर के अनुसार निर्धारित समय पर नहरों में टेल तक पानी पहुंचाये जाने की व्यवस्था व तालाबों में पानी भरवाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों के डेटा सुधार का कार्य शीघ्रता से कराये जाने एवं फसल बीमा के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम ने निराश्रित गोवंशों के टीकाकरण का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को दिया है। उन्होंने निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से चारा-भूसा इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। डीएम ने सामुदायिक शौचालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे हुए सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। कायाकल्प योजना के तहत प्राथमिक स्कूलों में कराये जाने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने शेष बचे हुए कार्यों को प्राथमिकता पर कराये जाने का निर्देश दिया है। डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पूर्ण किए गए आवासों की जिओ टैगिंग व फोटोग्राफी कराने के निर्देश दिए है।