प्रयागराज (ब्यूरो)।परेड ग्राउंड पर गुरुवार को आयोजित प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थिंयों की कार्यशाला एवं ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित लगभग 52 करोड़ रूपये के लागत से 347 परियोजनाओं का डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बटन दबाकर शिलान्यास/लोकार्पण किया। शुभारम्भ डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को सम्मानित किया। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 30, मुख्यमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थी शामिल रहे। 03 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को डेमो चेक, 05 बीसी सखियों को डिवाईस भी वितरित किया। डिप्टी सीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली 03 बीसी सखी, 06 ग्राम प्रधान, 10 ग्राम विकास अधिकारी, 02 खण्ड विकास अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 'ग्राम्याÓ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। ग्राम विकास योजनाओं से सम्बंधित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
52
करोड़ रुपये खर्च होंगे इन परियोजनाओं पर
30
लाभार्थियों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
20
लाभार्थिंयों को मिली मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी
03
स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सौंपा डेमो चेक
05
बीसी सखियों को वितरित की डिवाईस
03
बीसी सखियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित
10
ग्राम प्रधानों को उत्कृष्ट कार्य का सम्मान
10
ग्राम विकास अधिकारी भी हुए सम्मानित
02
खण्ड विकास अधिकारियों को मिला प्रशस्ति पत्र
गांव और गरीब की सोचती है सरकार
श्री मौर्य ने कार्यशाला में आये हुए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं युवाओं की उन्नति के लिए पूरी तरह से समर्पित एवं संकल्पित होकर कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि गरीबों को पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सहित वे सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। इससे उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है और वे देश के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। कहाकि घरौनी बनाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन को अभियान चलाकर इस कार्य में और तेजी लाये जाने के लिए कहा। छोटे किसानों की समस्याओं को समझते हुए प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की।