प्रयागराज ब्यूरो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। उन्होंने विभाजन की विभीषिका विषयक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने वहां पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। इस अवसर पर मेरी माटी, मेरा देश, मिट्टी को नमन वीरो का वंदन आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैनिकों, युवक-महिला मंगल दलों के खिलाडिय़ों, चिकित्सा, साहित्यकार, चित्रकार एवं खिलाडिय़ों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इनको मिला सम्मान
सम्मानित होने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मकसूद उल्ला, सैनिकों में वायुसेना के एयर कोमोडोर पीके शर्मा, सुशीला देवी पत्नी शहीद सूबेदार देव नारायण पाल, मेराज फातमा पत्नी शहीद सिपाही वहाब खान, तारा देवी पत्नी शहीद हवलदार गणेश यादव, युवक-महिला मंगल दलों के शिल्पा सरोज, सीता देवी तथा सुधांशु मिश्रा को खेल प्रोत्साहन सामाग्री, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ एसपी सिंह, प्रधानाचार्य मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, खिलाडिय़ों में रणविजय सिंह, शदाब रजा, विनोद सिंह, मयंक वास्तव, अनुप्रिया यादव आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने हुए खेल मैदानों का बटन दबाकर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में डीएम संजय कुमार खत्री ने डिप्टी सीएम समेत तमाम जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। इस दौरान इस अवसर पर मा महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद के सदस्य सुरेन्द्र चौधरी एवं निर्मला पासवान गंगापार अध्यक्ष अश्वनी दुबे, यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारतीया, अवधेश गुप्ता, कमिश्नर विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा सीडीओ गौरव कुमार आदि उपस्थित रहे। आदि उपस्थित रहे। सहित अन्य मा जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायु1त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक एके मौर्या सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

चीफ जस्टिस ने किया ध्वजारोहण, हुई आकर्षक सजावट- फोटो
उच्च न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश प्रीङ्क्षतकर दिवाकर ने मंगलवार सुबह 1 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ और फिर मुख्य न्यायामूर्ति एवं अन्य न्यायमूर्तिगणों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। सीआरपीएफ बैंड पार्टी द्वारा राष्ट्रीय गीत बजाया गया एवं गार्ड आफ आनर दिया गया। लान में आयोजित समारोह में न्यायमूर्तिगण, बार के सदस्य, न्यायालय के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर उच्च न्यायालय भवन को भारतीय ध्वज के तीनों रंगों से प्रदीपवान किया गया। आमजन के लिए न्यायालय परिसर का गेट नंबर तीन 13 से 15 अगस्त की शाम सात से रात 12 बजे तक खोला गया था।

एकता अखंडता और संप्रभुता की दी जानकारी
जनपद न्यायालय में मंगलवार को जनपद न्यायाधीश संतोष राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारी गण कर्मचारी गण उपस्थित रहे। उनके द्वारा लोगों को एकता अखंडता संप्रभुता के बारे में बताया गया और आजादी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन आलोक दुबे अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत न्यायालय प्रांगण में जनपद न्यायाधीश द्वारा पौधे रोपित किएगए। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी नजारत/ विशेष न्यायाधीश/ एमपी एमएलए डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष चंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

कमिश्नर और डीएम ने फहराया तिरंगा
मंगलवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कमिश्नरी और डीएम संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। इसके बाद डीएम ने लाल पद्यमधर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर ''मेरी माटी, मेरा देश'' कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। उन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी वीर सपूतों के योगदानों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कहा कि जब हम आजाद हुए थे तब देश में विकास निचले पायदान पर था, परंतु हम अपनी मेहनत, लगन व इमानदारी से आज विश्व में अग्रणी देशों में शामिल हैं।


रेलवे के महाप्रबंधक ने किया ध्वजारोहण
फोटो
सुबेदारागंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान कार्यालय में महाप्रबंधक सतीश कुमार ने ध्वजारोहण किया। महाप्रबंधक ने 22 रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया। उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की रुबी रानी सिंह ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़े। रेलवे सुरक्षा बल के श्वान दस्ते ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में टेंडरफीट के बच्चों ने सलाम इंडिया गीत पर ग्रुप डांस किया।