- अकाउंट में पैसे तुरंत डिपोजिट करने के साथ पीपीएफ, आरडी और लोन अकाउंट्स में भी जमा कर सकते हैं पैसा
प्रयागराज
कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमते ही लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं। संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सतर्क व सावधान रहने की पूरी तरह से जरूरत है। जो काम कम भीड़ वाले स्थान पर जाकर हो सकता है तो उसके लिए काउंटर पर लाइन व भीड़ लगाने की क्या जरूरत है। दैनिक जागरण आई-नेस्क्ट की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन करो ना अभियान के तहत लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने की अपील की जा रही है। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। इन्हीं महत्वपूर्ण कार्यो में एक है सीडीएम द्वारा कैश डिपाजिट करना।
फर्स्ट स्टेप
कैसे जमा करें पैसे
- अगर आप एटीएम कार्ड के जरिए सीडीएम मशीन में पैसे जमा करना चाहते हैं तो आप अपने साथ एटीएम कार्ड को भी ले जाएं।
- कैश डिपॉजिट मशीन पर पहुंचने के बाद आप एटीएम कार्ड को स्वैप करेंगे। - कार्ड स्वैप करने के बाद आपको बैंकिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद मशीन की स्क्रीन पर भाषा का विकल्प आएगा। अगर आप हिंदी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हिंदी के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
- इसी तरह अगर आप हिंदी की बजाय अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अंग्रेजी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
सेकंड स्टेप
पिन इंटर करें
- इसके बाद आप अपना एटीएम पिन इंटर करेंगे। एटीएम पिन इंटर करने के बाद आपको डिपॉजिट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- चूंकि आप एटीएम मशीन में कैश जमा करना चाहते हैं, इसलिए आप कैश डिपॉजिट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें लिखा होगा कि आप एक बार में 200 से ज्यादा नोटों को जमा नहीं कर सकते हैं।
- इसके अलावा एक बार में 49900 से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकता है।
- मेसेज को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
थर्ड स्टेप
अकाउंट टाइप पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको अमाउंट टाइप चुनना होगा। अगर आपका सेविंग अकाउंट है तो सेविंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसी तरह अगर आपका करंट अकाउंट है तो आपको करंट अकाउंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- अकाउंट ऑप्शन को सेलेक्ट करते ही कैश स्लॉट यानी जिसमें पैसे जमा किए जाते हैं, वह खुल जाएगा।
- कैश स्लॉट ओपन होते ही आप नकदी को उसमें डाल देंगे। स्क्रीन पर डिटेल शो हो जाएगा। इसे चेक कर कंफर्म ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए। कैश जमा हो जाएगा।
रसीद लेना मत भूलें
- कैश जमा होने के बाद सीडीएम से एक रसीद बाहर आएगी। रसीद पर कितने पैसे जमा किए गए, लिखा होगा। रसीद पर टोटल अमाउंट भी लिखा होता है। कैश डिपॉजिट होने के बाद आप पहले और बाद के अमाउंट का मिलान कर सकते हैं। प्रोसस पूरा होने के बाद बैंक की तरफ से आपके मोबाइल पर मेसेज भी भेजे जाते हैं, जिसमें पूरी डिटेल रहती है। इस तरह आप एटीएम मशीन में ही आसानी के साथ कैश जमा कर सकते हैं। कैश जमा करने की प्रक्रिया पांच मिनट में पूरी हो जाएगी।
साफ नोट ही मशीन में डालें
आरबीआई की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है नोट पर कुछ लिखें नहीं। नोट पर किसी भी तरह की पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करना नियम के खिलाफ है। इसी तरह नोटों को गंदा करने से भी मना किया गया है। उसपर किसी भी तरह का रंग नहीं होना चाहिए। मशीन में जब आप पैसे डालते हैं तो वह इन चीजों को चेक करती है। जो नोट गंदी होती है। उसे मशीन बाहर कर देती है। इसलिए मशीन में साफ सुथरी नोट को ही डालें, ताकि एक बार में पूरा पैसा जमा हो सके।
गड़बड़ी होने पर ब्रांच में संपर्क करें
सीडीएम में पैसे जमा करने के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या तकनीकी समस्या सामने आती है तो तुरंत बैंक शाखा में संपर्क करें। बैंक कर्मचारी को पूरी बात बताएं। बैंक की तरफ से एक कर्मचारी भेजा जाएगा, जो आपकी समस्या का निराकरण करने में सक्षम होगा। इसके अलावा एटीएम रूम में मौजूद गार्ड की मदद भी ली जा सकती है। ट्रेनिंग के दौरान गार्ड को एटीएम मशीन के तकनीकी पहलू के बारे में बताया जाता है। वह आपको बताएगा कि किस तरह कैश जमा करना है।