हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में हुए आयोजन में दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को सौंपा गया चेक

आपदा में दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों की मदद के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन आगे आया। इसी के तहत एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में बुधवार को दिवंगत अधिवक्तओं के आश्रितों को आर्थिक मदद दी गई। इसके अतिरिक्त् जो अधिवक्ता कोविड के तहत अस्पताल में इलाज करा रहे हैं उनके लिए भी एसोएिशन की ओर से इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई।

पांच लाख का दिया गया चेक

हाईकोर्ट बार के संयुक्त सचिव राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आपदा में दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहयोग के निमित्त बनायी गई योजना के तहत अस्वाभाविक मृत्यु या दुर्घटनाग्रस्त में दिवंगत हुए अधिवक्ताओं के परिजनों को लाइब्रेरी हाल में पांच लाख का चेक प्रदान किया गया। जो योजना के लागू होने के पूर्व दिवंगत हुए थे उनके परिजनों को पूर्व नियम के अनुसार दो लाख रुपये के चेक प्रदान किये गये।

कोविड से जूझ रहे अधिवक्ताओं को भी मदद

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन प्रयागराज कोविड 19 से पीडि़त होकर अस्पताल में इलाज करा रहे अधिवक्ताओं को चिकित्सा के रूप में अब तक लगभग 10 लाख आरटीजीएस के माध्यम से सीधे संबंधित अधिवक्ता के खाते में ट्रांसफर किया गया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह एवं संचालन महासचिव प्रभाशंकर मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जमील अहमद आजमी, अजय कुमार मिश्रा, अनिल पाठक, रजनीकांत राय, केके मिश्रा, अंजू श्रीवास्तव, अभिषेक शुक्ला सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजन मौजूद रहे।

वैक्सीनेशन की भी सुविधा

संयुक्त सचिव ने बताया कि कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश द्वारा हाईकोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के कोविड टीकाकरण की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसके लिए एसोसिएशन की ओर से मुख्य न्यायधीश एवं उत्तर प्रदेश सरकार का आभार भी व्यक्त किया गया है।