प्रयागराज ब्यूरो । क्रिसमस पर रविवार को पत्थर गिरजाघर के चौतरफा तथा जीजीआईसी मैदान से लेकर हर्ष होटल चौराहे तक मेला लगा था। उधर, सेंट जोसेफ कॉलेज में भी हर साल की तरह क्रिसमस मेला लगाया गया। इन दोनों मेले में दिन में ग्यारह बजे से भीड़ उमडऩे लगी। दोपहर दो बजे तक आलम यह हुआ कि शहर में चौतरफा जाम लग गया। शहर के झलवा, राजरूपपुर, चकिया, करेली, शाहगंज से मेले में घूमने-फिरने के लिए भीड़ निकली तो लूकरगंज से लीडर रोड पर पानी टंकी ओवरब्रिज, नवाब युसूफ रोड पर जाम लगा। जानसेनगंज, बैरहना, निरंजन डाट पुल से लेकर बस अड्डा, हनुमान मंदिर चौराहा तक जाम लगा रहा। पत्थर गिरजाघर के आसपास तो चलना भी मुश्किल हो गया था। पत्थर गिरजाघर के चौतरफा हाईकोर्ट हनुमान मंदिर, एकलव्य चौराहा, नगर निगम, सिविल लाइंस थाना, सुभाष चौराहे तक वाहनों की कतारें लगी रही।
शाम होते-होते यह रहा आलम
शाम को हालात खराब हुए तो हर्ष होटल चौराहा से लेकर पत्थर गिरजाघर के चौतरफा ट्रैफिक और जिला पुलिस की तैनाती की गई। मगर उससे फर्क नहीं पड़ा। हर्ष होटल से नगर निगम के पिछले हिस्से में रायल होटल चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क पर भी रविवार को रात तक जाम की स्थिति रही। उधर, सेंट जोसेफ कॉलेज में मेले की वजह से एल्गिन रोड से लेकर कमला नेहरू मार्ग पर हिंदू हॉस्टल और हनुमान मंदिर चौराहा तक जाम में गाडिय़ां रेंगती रही। खुशी और उत्साह से बच्चों संग आए परिजनों को घर वापसी में खासी मशक्कत करनी पड़ी। नवाब युसूफ मार्ग पर तो देर रात तक वाहनों की कतारें लगी रही।
हर दस कदम पर एक सिपाही
नए यमुना ब्रिज नैनी पर आलम सिटी से भी बुरा रहा। सिटी के अंदर जाम से बचने के चलते ज्यादातर लोग पुल पर सेल्फी लेने व मस्ती करने पहुंच गए। लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये अधिकारियों ने फोर्स बुलाकर पुल पर हर दस कदम पर एक सिपाही को लगाया गया। फिर भी आलम यह था कि चार पहिया छोडि़ए दो पहिया तक रेंगती रही। पुल के कुछ हिस्सों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। जिसके चलते सड़क सकरी हो गई। एक साथ एक ही वाहन निकल पा रही थी। पुल पर किसी भी वाहन के रोकते ही सिपाही दौड़ पड़ रहे थे। नैनी तरफ से सिटी तरफ आने वाले लोगों को तीन घंटा का सफर तय करना पड़ा। वापसी में ट्रकों की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा।