प्रयागराज (ब्यूरो)। कोरोना इस समय काफी शांत है। एक अक्टूबर से लेकर अब तक केवल 11 मामले सामने आए हैं और इसमें से आठ दिन ऐसे रहे हैं जब एक भी पाजिटिव सामने नही आया है। 28 अगस्त के बाद से कोरोना से एक भी मौत नही हुई है। वही डेंगू से अब तक जिले में कई मौते हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग आफिशियली केवल एक मौत को मान रहा है। जिन लोगों की मौत हुई उनको तेज बुखार की शिकायत थी और डेंगू का प्रमुख लक्षण भी फीवर है।

मिल रहे लक्षणविहीन मरीज
डॉक्टर्स का कहना है कि जो भी कोरोना के इक्का दुक्का मरीज सामने आ रहे हैं उनमें लक्षण भीं नही दिख रहा है। यह मरीज अधिकतर दूसरे शहर से आए हुए हैं या अस्पताल में आपरेशन के भर्ती हुए हैं। औपचारिक कोरोना जांच में इनका सैंपल पाजिटिव आता है। वही डेंगू के मरीजों के मरीजों में तेज बुखार और शरीर दर्द लक्षण वाले मरीज सामने आ रहे हैं। बता दें कि अब तक जिले में डेंगू के 443 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें शहर में 311 और रूरल में 132 मरीज सामने आए हैं।

इस तरह मिल रहे कोरोना संक्रमित
तारीख मरीजों की संख्या
दो अक्टूबर - 1

तीन अक्टूबर - 1

चार अक्टूबर - 1

पांच अक्टूबर - 1

छह अक्टूबर - 2

आठ अक्टूबर - 1

नौ अक्टूबर - 2

11 अक्टूबर - 1

16 अक्टूबर - 1
कोरोना से बचाव के तरीके
- मास्क लगाएं
- भीड़ में जाने से बचें
- दो गज की दूरी बनाएं
- सैनेटाइजर का यूज करें
- हाथों को साबुन से धुलें
कोरोना के लक्षण
- बुखार, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ
डेंगू से बचाव के तरीके
- सोते समय मच्छरदानी लगाएं
- घर में कूलर, गमले आदि में साफ पानी जमा न होने दें
- शाम और सुबह पूरे बदन के कपड़े पहनें
डेंगू के लक्षण
- तेज बुखार, बदन दर्द, ब्लीडिंग, प्लेटलेट्स कम हो जाना, शरीर में रेशे निकलना
वर्जन
कोरेाना के मरीज इस समय कम संख्या में आ रहे हैं। इसका कारण वैक्सीनेशन और लोगों का जागरुक होना है। हमारी ओर से रोजाना 4 हजार के आसपास जांच कराई जा रही है। इससे हम आसानी से संक्रमित को पकड़ पा रहे हैं।
डॉ। एके तिवारी, जिला सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज
डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस पर लगाम लगाने की कोशिश चल रही है। लोग धीरे धीरे जागरुक हो रहे हैं। जिनके घरों में साफ पानी एकत्रित है उनके यहां संक्रमण के अधिक आसार नजर आ रहे हैं।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज