प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू का लार्वा धीरे-धीेरे शहर के तमाम इलाकों तक पहुंच रहा है। शुक्रवार को एक और मरीज की पुष्टि हुई जो बमरौली में मिला है। हालांकि इसके बारे में मलेरिया विभाग ने जानकारी उपलब्ध नही कराई है। इसके पहले गुरुवार को दस केस सामने आए थे जिसमें एलनगंज, हरवारा, कालिंदीपुरम, ममफोर्डगंज, गोविंदपुर, राजापुर, मधुबन विहार कालोनी से मरीज सामने आए थे। अधिकारियों का कहना है कि जहां मरीज सामने आ रहे हैं वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।
तीन गुना से अधिक मरीज
ग्रामीण की जगह शहरी एरिया में तीन गुना से अधिक मरीज मिले हैं। वर्तमान में शहर में मिले कुल मरीजों की संख्या 139 है जबकि शहर में 41 संक्रमित सामने आए हैं। 16 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इतने ही मरीजों का इलाज घर पर चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने आम जनता से डेंगू के मरीजों को मच्छरदानी में रखने की अपील की है जिससे संक्रमण अधिक न फैले। बता दें शहर पश्चिम एरिया में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले आ रहे हैं। लोगों ने नगरनिगम से सफाई व्यवस्था बेहतर किए जाने की मांग की है।
- # D