प्रयागराज ब्यूरो । सीजन में डेंगू धीरे धीरे अपने पीक पर पहुंच रहा है। शुक्रवार को एक दिन में आठ नए मामले सामने आए जो इस सीजन में 24 घंटे में सर्वाधिक हैं। रोजाना आ रहे मामलों में शहर में सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं, जबकि ग्रामीण एरिया में केसेज की संख्या काफी कम है। जगह जगह जलभराव और लोगों में जागरुकता की कमी होना इसका मेन कारण बना हुआ है।

घरों में भी लापरवाही बरत रहे लोग

जानकारी के मुताबिक जिन मरीजों का इलाज घर पर किया जा रहा है, वहां पर भी परिजन सतर्कता नही बरत रहे हैं। इसकी वजह से दिक्कतें बढ़ रही हैं। बता दें कि डेंगू का रोग मच्छर के काटने से फैलता है। अगर मच्छर किसी मरीज को काटने के बाद दूसरे स्वस्थ आदमी को काट ले तो वह भी संक्रमित हो जाता है। ऐसे में जिस मरीज का इलाज चल रहा है, उसे मच्छरदानी में दूसरे कमरे में रखना चाहिए। ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस समय घरों में कुल 14 मरीजों को रखकर उनका इलाज किया जा रहा है।

अब तक जिले में कुल डेंगू केस- 125

शुक्रवार को सामने आए मामले- 8

कहां कहां मिले मरीज- दारागंज में दो, शांतिपुरम, नैनी, नार्थ मलाका, भगवतपुर, शंकरगढ और चाका में एक-एक

(मरीजो ंकी आयु 12 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच है)

शहर में मिले मामले- 94

ग्रामीण एरिया में मिले केसेज- 31

अस्पताल में एडमिट मरीज- 6

घरों में एडमिट मरीज- 14

वर्जन

डेंगू संक्रमित बीमारी है और यह मच्छर के काटने से एक से दूसरे में फैलती है। अगर सावधानी नही बरती गई तो तेजी से लोग बीमारी का शिकार हो जाते हैें। यही कारण है कि मरीज को मच्छरदानी में रखकर इलाज किया जाता है।

आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी प्रयागराज