प्रयागराज ब्यूरो । जिले में डेंगू मरीजों की संख्या हाफ सेंचुरी लगाने जा रही है। शुक्रवार को कुल मरीजों की संख्या 49 थी, जो एक से दो दिन में पचास का आंकड़ा पार कर जाएगी। जिस तरह से डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वह वाकई चिंता की बात है। देखा जाए तो महज पांच दिन में 11 नए मरीज सामने आ चुके हैं और भविष्य में इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो सकता है।

बच्ची को लगा डेंगू का डंक

शुक्रवार को जो चार मरीज सामने आए हैं उनमें झलवा की रहने वाली चार साल की मासूम भी शामिल है। इसी तरह धूमनगंज के 37 साल का युवक, मुंडेरा का 30 साल और बमरौली का 16 साल का मरीज शामिल है। वर्तमान में कुल 3 मरीजों को एडमिट कर इलाज किया जा रहा है। शहरी एरिया में मिलने वाले मरीजों की संख्या 41 और ग्रामीण एरिया में मिले मरीजों की संख्या महज 8 आठ है। ग्रामीण से अधिक शहरी एरिया में डेंगू इस बार कहर बरपा रहा है।

बारिश का ठहरा पानी दे रहा दावत

सितंबर में लगातार हो रही बारिश की वजह से भी डेंगू तेजी से फैल रहा है। तमाम जगहों पर बारिश से होने वाले जलभराव से मच्छर पनप रहे हैं जो डेंगू फैलाने का काम कर रहे हैं। बीमारी से बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया जा रहा है। सबसे ज्यादा लार्वा कूलर के पानी में मिल रहे हैं जो घातक साबित हो रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि तेज बुखार और बॉडी पेन होने पर डॉक्टर की सलाह पर मरीज को इलाज शुरू करवा देना चाहिए।

डेंगू के मरीजों में इजाफा हो रहा है। भविष्य में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है इसलिए लोगों को खुद से जागरुक रहना होगा। जहां मरीज मिल रहे हैं वहां पर एंटी लार्वा और फागिंग कराई जा रही है।

आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी